- चंद्रग्रहण से बदरी-केदारधाम के कपाट शाम चार बजे हो जाएंगे बंद

चंद्रग्रहण से बदरी-केदारधाम के कपाट शाम चार बजे हो जाएंगे बंद

नई दिल्ली । शरद पू‎र्णिमा को शाम चार बजे लगने वाले चंद्रग्रहण के चलते बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम मंदिर शाम चार बजे बंद हो जाएंगे, ‎‎जिन्हे अगले दिन 29 अक्तूबर को शुद्धिकरण पश्चात ब्रह्म मुहूर्त पर  खोला जाएगा। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि चंद्रग्रहण का समय 28 अक्तूबर को रात एक बजकर चार मिनट पर है। क्योंकि नौ घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है, इसलिए स‎मिति  के अधीन सभी मंदिर 28 अक्तूबर शाम चार बजे बंद हो जाएंगे। 29 अक्तूबर मंदिर ब्रह्म मुहूर्त पर मंदिर पूर्व की भांति खुल जाएंगे।
ये भी जानिए...................
चंद्रग्रहण के चलते कल शाम चार बजे बंद हो जाएंगे बदरीनाथ-केदारनाथ धाम के कपाट,  रविवार को होगी पूजा |
इससे पहले शुक्रवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार और बदरी विशाल के दर्शन किए। उन्होंने बाबा केदार का रुद्राभिषेक भी किया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि वे केदारनाथ धाम में प्राकृतिक सौंदर्य से मंत्रमुग्ध हो शांति का अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने धाम में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए श्रद्धालुओं और तीर्थपुरोहितों का अभिवादन भी किया।
Chandra Grahan 2023 On 28 October Badrinath Kedarnath Temples Will Be  Closed At 4 PM On Saturday | Chandra Grahan 2023: केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर  पर भी पड़ेगा चंद्र ग्रहण का असर,

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag