- स्कूलों की तरह अब आंगनवाड़ियों को बनाएंगे शानदार

स्कूलों की तरह अब आंगनवाड़ियों को बनाएंगे शानदार

नई दिल्ली । दिल्ली की आंगनवाड़ियों को बेहतर बनाने और इनकी कार्यशैलियों को समझने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री आतिशी ने इंदरपुरी प्रोजेक्ट की सभी 175 आंगनवाड़ियों की कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के साथ चर्चा की और उनसे सुझाव लिए। मंत्री आतिशी ने कहा कि आप सभी के सुझाव केजरीवाल सरकार की आंगनवाड़ियों को शानदार बनाने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण है। 

दिल्ली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से मिली आतिशी मार्लेना, बताया क्यों हैं  ये खास | Atishi Marlne meet woth Anganwadi workers to encouarage them -  Hindi Oneindia


आंगनवाड़ी वर्कर्स-हेल्पर्स को प्रोत्साहित करते हुए दिल्ली की महिला एवं बाल विकास मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में पिछले 8 सालों में शानदार काम करते हुए हमने उन्हें वर्ल्ड क्लास बनाया और पैरेंट्स का भरोसा जीता कि यहां उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित है। इसके बाद अब आंगनवाड़ियों की बारी है और हम उन्हें भी शानदार बनाते हुए पैरेंट्स का भरोसा जीतेंगे।

ये भी जानिए...........
अब आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों की मजबूत होगी नींव, सीएम केजरीवाल ने लांच  किया 'खेल पिटारा' - Athrav - Online News Portal
 इस दिशा में आंगनवाड़ी वर्कर्स के सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों की जिंदगी में बदलाव लाने की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी आंगनवाड़ियां हैं। हमारी आंगनवाड़ियों में जो बच्चे आ रहे हैं और जिस उम्र में आ रहे हैं वो उनके सीखने और मानसिक विकास का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। अगर 5 साल की उम्र तक हम उन्हें बेहतर लर्निंग देने में कामयाब रहें तो आगे जिंदगी में वो जरूर सफल होंगे क्योंकि उनकी बुनियाद मजबूत होगी।
स्कूलों की तरह अब आंगनवाड़ियों को बनाएंगे शानदार, दिल्ली की मंत्री आतिशी का  ऐलान | Anganwadis will be made wonderful like Delhis schools, announces  Delhi Minister Atishi | TV9 Bharatvarsh

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag