-
अखिलेश की पीडीए साइकिल यात्रा में सपा नेता की मौत
लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) की पीडीए यात्रा में शामिल पार्टी के एक वरिष्ठ छात्र नेता की हृदयाघात के कारण मौत हो गई। दरअसल, सपा ने पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक की एकजुटता दर्शाने के लिये पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक जाने वाली पीडीए साइकिल यात्रा का आयोजन किया था,
जिसमें बड़ी संख्या में सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। सूत्रों के मुताबिक इस यात्रा में केकेसी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविभूषण यादव राजन भी शामिल हुए थे। यात्रा के बीच में उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की और मूछिर्त हो गये। सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हे मेदांता अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पार्टी के प्रवक्ता डॉ. आशुतोष वर्मा ने बताया कि रविभूषण को दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!