- उर्फी जावेद को मिली जान से मारने की धमकी

उर्फी जावेद को मिली जान से मारने की धमकी

मुंबई । अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाली उर्फी जावेद को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली। जिसके तहत उसने मुंबई के एक थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उर्फ़ी जवेद को जान से मारने की धमकी उन्हें उनके एक आउटफिट के कारण ही मिली है, जिसे उन्होंने हेलोवीन के लिए डिजाइन किया था। बता दें कि हाल ही में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बॉलीवुड फिल्म के एक कॉमिक लुक में नजर आ रही। 
ये भी जानिए...........


Urfi Javed gets death threats from sharp shooter after obed afridi arrest |  अब उर्फी जावेद को मिली जान से मारने की धमकी, बोलीं, 'शार्प शूटर के निशाने  पर हूं' | Hindi
तस्वीरों में उर्फी अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया’ में राजपाल यादव के छोटा पंडित किरदार में नजर आई। वीडियो में अ‎भिनेत्री ने बॉडी फिटेड हाई नेक टॉप के साथ ऑरेंज कलर की धोती पहनी हुई है। इसके अलावा उर्फी ने अपने चेहरे को रेड कलर से पेंट किया हुआ है जिससे उनका लुक काफी फनी लग रहा है और तो और उन्होंने अपने कान पर जलती हुई अगरबत्ती भी लगा रखी है, जिससे धुआं भी निकल रहा है। उर्फी जावेद ने अपने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, मुझे आशा है कि हर कोई जानता है कि छोटा पंडित भूल भुलैया का एक कैरेक्टर है।
जान से मारने की धमकी मिलने से डरीं उर्फी जावेद, पोस्ट लिखकर बयां किया दर्द  - Urfi Javed accuses broker of giving her rape threats fashion queen bigg  boss ott fame tmovb -

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag