- धान के बाजिब दाम न लगाने को लेकर किसान हुए आक्रोशित --


व्यापारियों , किसानों और पल्लेदारों में   हुई हाथापाई , हाथापाई के बीच शराब के नशे में  किसान ने व्यापारी को धुना 

भितरवार --  भितरवार के वार्ड नं 4 में स्थित कृषि उपज मंडी में मंगलवार की प्रतिदिन की तरह सुबह 8 बजे धान की डाक बोली शुरू हुई और  सोमवार की तरह मंगलवार को भी धान की 300 से अधिक ट्रॉली आयी हुई थी अत्यधिक धान की ट्राली की आवक को देखते हुए व्यापारियों के द्वारा धान की डाक बोली में मनमर्जी के दाम लगाना शुरू कर दिए और फसलों के वाजिब दाम न मिलने से किसानों में आक्रोश पैदा हो गया और उन्होंने डाक बोली बन्द करने की बात कही । 

बता दे कि मंगलवार को कृषि उपज मंडी भितरवार में 300 से अधिक धान की ट्रॉली आयी हुई थी और मंडी में व्यापारियों के द्वारा मनमर्जी की डाक शुरू हुई और व्यापारियों के द्वारा फसल के वाजिब दाम न लगाए जाने से किसानों में आक्रोष पैदा हो गया और उन्होंने डाक बोली रोकने की बात कही जिस पर व्यापारियों  ने धान को गीली बताया और जो सुखी फसल थे उसके दाम 3200 से 3300 लगाए वहीँ गीली फसल के दाम 3000 से 3100 दाम लगाए जिस पर किसान नाराज हो गए जिस पर उन्होंने व्यापारियों को खदेड़ दिया और तौलने वाले कांटो को तोड़ दिया इसी बीच एक शराबी भी आ गया और व्यापारी से मारपीट कर दी और किसानों ने भी पल्लेदारों और व्यापारियों को खदेड़ दिया जिस पर मंडी में हंगामा हो गया  , हंगामा की सूचना मिलते ही मंडी सचिव नवीन कुमार पांडे ने घटना की जानकारी भितरवार पुलिस को दी जिस पर  पुलिस मौके पर पहुंची जब तक मारपीट करने वाले किसान और शराबी मौके से भाग खड़े हुए वहीं अभद्रता होने पर पल्लेदार भी व्यापारियों के साथ भितरवार थाने आ गए और एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया जहां एसडीएम सहाब के न मिलने से वो तहसील कार्यालय पहुंचे वहां भी कोई जिम्मेदार अधिकारी न मिला तो किसानों ने जमकर नारेबाजी की और सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते हुए भितरवार थाने पहुंचे जहां थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान ने  पल्लेदारों से आवेदन लिया और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया वहीं व्यापारी की शिकायत पर एक नामजद युवक पर मामला दर्ज कर लिया और मामला जांच में लिया और पल्लेदारों को सुरक्षा का आश्वासन दिया ।

पल्लेदारों की हड़ताल से काम हुआ प्रभावित - 
जैसे ही उपज मंडी में किसानों , व्यापारियों और पल्लेदारों के बीच हंगामा हुआ तो पल्लेदार विरोध प्रदर्शन में सड़क पर उतर आए जिस पर उन्होंने जमकर नारेबाजी की और कार्यालय पर जिम्मेदार अधिकारी के न मिलने से आक्रोश दिखाया वहीं थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान को आवेदन दिया और सुरक्षा की मांग की इसी बीच उपज मंडी तौल प्रभावित हुई तो वहीं मंडी प्रांगण में बने शासकीय खाद गोदाम पर भी काम प्रभावित हुआ और  500 से अधिक पल्लेदारों ने सामुहिक रूप से काम बंद कर दिया । वहीं व्यापारियों ने भी डाक बोली बन्द कर दी जिसके बाद कई किसान अपनी ट्रॉलियां लेकर वापिस घर को लौट गए ।

पल्लेदारों की हड़ताल से पूरे दिन बंद रही मंडी व खाद गोदाम

किसानों द्वारा वाजिब दाम न मिलने पर दिखाए गए आक्रोश के बीच किसानों ने व्यापारियों और पल्लेदारों के साथ हाथापाई कर दी थी । वही हंगामा के बीच कुछ आक्रोषित किसान मंडी में धान की डाक बोली लग रहे व्यापारियों पर हावी हुई तो वह अपनी जान बचाकर भेज तो किस भी उनके पीछे लगभग 200 से 300 मीटर तक पड़े। तो वहीं हंगामे के बीच आदमपुर गांव का रहने वाला एक युवक शराब के नशे में आया और उसने व्यापारियों के तौल कांटों पर तोड़फोड़ शुरू कर दी जिससे हंगामा और बढ़ गया। वहीं कुछ पल्लेदारों के साथ भी मारपीट कर दी जिससे सभी पल्लेदार मारपीट से आहत होकर एकजुट हो गए और उन्होंने मंडी में कामकाज करना बंद कर दिया तो वहीं उन्होंने जगह पर काम करने वाले पल्लेदारों को भी काम नहीं करने दिया जिसके कारण मंडी प्रांगण स्थित शासकीय मार्कफेड के खाद गोदाम पर काम करने वाले पल्लेदार हड़ताल में शामिल हो गए जिसके कारण किसानों को डीएपी और यूरिया खाद का वितरण नहीं हो सका।

व्यापारी के पैर में आई गंभीर चोट, कराया मामला दर्ज

वहीं कृषि उपज मंडी भितरवार में और राहुल ट्रेडिंग कंपनी के नाम से काम करने वाले व्यापारी कमल अग्रवाल पुत्र बांकेलाल अग्रवाल के पास आदमपुर गांव का रहने वाला धर्मेंद्र सिंह नाम का युवक शराब के नसे में पहुंचा और उसने व्यापारी से शराब के लिए ₹200 की मांग की जिस पर व्यापारी ने देने से इनकार कर दिया तो उसने व्यापारी के साथ मारपीट कर दी साथी तौल कांटे को पटक दिया। जिसको लेकर सभी व्यापारी भी लामबंद हो गए और मारपीट से घायल व्यापारी को लेकर पुलिस थाने पहुंचे जहां आदमपुर गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। व्यापारी द्वारा कराए गए मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag