- करवा चौथ को लेकर बाजार हुआ महिलाओं से गुलजार कपड़े-साड़ी श्रृंगार सामग्री व पार्लरों पर है भीड़

करवा चौथ को लेकर बाजार हुआ महिलाओं से गुलजार कपड़े-साड़ी श्रृंगार सामग्री व पार्लरों पर है भीड़


पति की दीर्घायु को लेकर 1 नवंबर को महिलाएं रखेंगी करवा चौथ का व्रत

भितरवार। पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं की तरफ से एक नवंबर को रखे जाने वाले करवा चौथ व्रत की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। बाजारों में खरीदारी के लिए पहुंचने वाली महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजार सजे हुए हैं और करवा चौथ को लेकर पूजन सामग्री, श्रृंगार का सामान व कपड़े खरीद रही है।

     वही दुकानदार भी महिलाओं को अपनी दुकान पर आकर्षित करने के लिए खरीदारी करने पर डिस्काउंट और तरह-तरह के ऑफर दे रहे हैं। करवा चौथ के एक दिन पहले मंगलवार को भितरवार नगर के बाजार में कॉस्मेटिक और कपड़ों की दुकानों पर महिलाएं खरीदारी करते हुए व्यस्त दिखाई दी।
व्यापारी बोले करवा चौथ पर इस बार अच्छा चल रहा है बाजार

 वहीं नगर के रेडीमेड गारमेंट्स श्रीजी कलेक्शन के संचालक राकेश जैन (कल्ली) ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल करवा चौथ को लेकर महिलाओं में ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है । उसी को देखते हुए महिलाओं की पसंद की तमाम ब्रांडेड साड़ियां और सूट विक्रय के लिए लाए गए हैं और महिलाओं को काफी पसंद आ रहे हैं। जिन्हें महिलाएं एक ही पसंद में पसंद करके खरीद रही है। वही कॉस्मेटिक दुकान कमल जनरल स्टोर के संचालक बालचंद (बाली) मोदी ने बताया कि महिलाएं पूजा की श्रृंगार सामग्री के साथ अपने सौंदर्य प्रसाधन के तमाम तरह के सामान की खरीदारी के साथ करवा चौथ पर पति को देने के लिए गिफ्ट भी खरीद रही है। करवा चौथ व्रत को लेकर बाजार में पिछले दो-तीन दिन से रौनक बनी हुई है और भारी मात्रा में महिलाएं खरीदारी करने के लिए बाजार में पहुंच रही है।

मिट्टी व शक्कर के करवा और पूजन की सामग्री की सजी दुकान

भितरवार में पिछले दो-तीन दिन से करवा चौथ व्रत को लेकर शक्कर और मिट्टी के करवा के साथ ही अन्य पूजन सामग्री की जगह-जगह दुकान सज गई हैं जहां शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं पूरे उत्सव पूर्वक पूजन सामग्री खरीदने पहुंच रही है इस दौरान कई दुकानों पर स्पेशल सजी हुई छलनिया तो खरीद ही रही है साथ ही कई महिलाएं स्टील और तांबा के करवा भी अन्य बर्तनों के साथ खरीद रही हैं।

ब्यूटी पार्लर में प्री - अपॉइंटमेंट लेने पड़े

आमतौर पर ब्यूटी पार्लर में इतनी भीड़ भले ही नहीं दिखे, पर करवा चौथ के व्रत का क्रेज ही अलग है। ब्यूटी पार्लरो में सजने और सवरने के लिए महिलाओं की काफी भीड़ पहुंच रही है जिसके लिए महिलाओं को परी अपार्टमेंट भी लेने पड़ रहे हैं। इसके संबंध में गीतिका का ब्यूटी पार्लर की संचालिका गीतिका साहू, सोनू राणा एवं अर्चना पाठक सहित नगर के अन्य ब्यूटी पार्लर संचालकों के द्वारा करवा चौथ को लेकर पिछले दो दिन पूर्व से ही प्री अपार्टमेंट बुकिंग शुरू कर दी थी तो वही कई तरह की सर्विस के साथ मिलकर पैकेज बनाए गए हैं जिनके लिए तमाम ऑफर्स भी महिलाओं को दिए जा रहे हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag