- पलेवा के लिए टेल पोर्शन तक पानी पहुंच सके, को लेकर कराई नहरो की सफाई शुरू

पलेवा के लिए टेल पोर्शन तक पानी पहुंच सके, को लेकर कराई नहरो की सफाई शुरू


भितरवार। खरीफ सीजन की फसल कटाई के साथ ही क्षेत्र में रवि सीजन की बोवनी की तैयारी जहां क्षेत्र में किसानों द्वारा शुरू कर दी गई है तो वहीं जल संसाधन विभाग क्षेत्र के किसानों के साथ ही टेल पोर्शन के किसानों को पलेवा के लिए आसानी से नहरो के माध्यम से पानी मिल सके जिसको लेकर नहरो की सफाई के अलावा खरीफ सीजन के दौरान आई दरारों को भरने का काम शुरू कर दिया है।

    मंगलवार को भितरवार जल संसाधन विभाग द्वारा नहर की पटरी से लेकर कैनाल की सफाई के साथ ही आई दरारों को भरने का कार्य जेसीबी मशीन की सहायता से शुरू किया गया है जिससे कि किसानों को रवि सीजन में पलेवा के लिए दिए जाने वाले पानी में कहीं कोई अवरोध उत्पन्न ना हो और किसानों को आसानी से सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सके जिसको लेकर नहर पर पैच वर्क का कार्य भी उप यंत्री मोनिका शाक्य के मार्गदर्शन में किया गया इस दौरान भितरवार नगर से होकर डबरा ब्लॉक के लिए जाने वाली डी3 नहर पर जल संसाधन विभाग द्वारा नहर की पटरी का समतलीकरण और नहर में जगह-जगह खरीफ सीजन के दौरान किसानों द्वारा लगाई गई पानी की डांट के पड़े मलवे को हटवाने के साथ ही आई दरारों को बंद करने का कार्य किया गया। इस दौरान जल संसाधन विभाग की उप यंत्री मोनिका शाक्य ने बताया कि नहर के अंदर तमाम तरह के झाड़ झक्कड़ और मिट्टी बालू इत्यादि जमा थी जिसे हटाया गया है साथ ही पटरी पर कई जगह गड्ढे हो गए थे उन्हें भी समतल किया गया है एवं जहां मेंटेनेंस की जरूरत थी वहां मिट्टी डालकर आई दरारें इत्यादि को बंद किया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि अभी तीन-चार रोज और नहर के मरम्मत का कार्य किया जाएगा जिससे कि किसानों को रवि सीजन के पलावा के लिए आसानी से पानी मिल सके। इस दौरान जल संसाधन विभाग के अमीन गणेश राम कुशवाह के अलावा अन्य कर्मचारी और अधिकारी भी नियमित मेंटेनेंस और सफाई के कार्य की मॉनिटरिंग करते रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag