- आजम को निशाना बनाने वालों पर भड़के वकार

आजम को निशाना बनाने वालों पर भड़के वकार

लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने विश्वकप में टीम के कमजोर प्रदर्शन को लेकर कप्तान बाबर आजम को निशाना बनाने की आलोचना की है। इससे पहले एक अन्य पूर्व क्रिकेटर अजहर अली ने आजम के संदेशों को सार्वजनिक करने के लिए पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना की थी।


खुश हो गए आप लोग.... Babar Azam की पर्सनल चैट लीक होने पर भड़के वकार यूनिस  और शाहिद अफरीदी
 पाक टीम के इस बार सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी तकरीबन समाप्त हो गयी हैं जिससे प्रशंसक और कई अन्य दिग्गज क्रिकेटर भड़के हुए हैं। इसके बाद पीसीबी और कप्तान बाबर के बीच विवाद की बातें भी सामने आयीं। इसमें कहा गया है कि पीसीबी के प्रमुख बाबर आजम का फोन नहीं उठा रहे हैं. इसके बाद पीसीबी प्रमुख ने कहा कि आजम ने उन्हें कोई फोन नहीं किया था और केवल संदेश भेजे थे। पीसीबी प्रमुख ने इन संदेशों को मीडिया के सामने सार्वजनिक भी कर दिया था। इसी को लेकर ही यूनिस भड़के हुए हैं। 
ये भी जानिए...........
PAK vs NZ: बाबर आजम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने  वाले बल्लेबाज, जानें किसका तोड़ा रिकॉर्ड!

यूनिस ने सोशल मीडिया पर लिखा, ये क्या कर रहे हैं आप लोग। इस कठिन समय में बाबर को अकेला छोड़ दें। वह पाकिस्तान क्रिकेट की संपत्ति हैं। इससे पहले शोएब मलिक और मो हफीज सहित कई क्रिकेटरों ने बाबर से कप्तानी छोड़ने को कहा था। इनका कहना था कि बाबर कप्तानी छोड़ने के बाद बल्लेबाजी पर ध्यान दे सकते हैं। मीडिया में कप्तान की जो बातें आयी हैं वह जका अशरफ से संबंधित हैं। अशरफ ने जो चैट निजी मीडिया के सामने पेश किये उसमें उसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीओओ सलमान नसीर और बाबर से हुई बातचीत का जिक्र है। 
Babar Azam gets trolled because of this shameful mistake he wrote wrong  spelling of zimbabwe | 'जिस देश की स्पेलिंग नहीं आती उससे मैच क्या  जीतेंगे', अब इस शर्मनाक गलती की वजह

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag