लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने विश्वकप में टीम के कमजोर प्रदर्शन को लेकर कप्तान बाबर आजम को निशाना बनाने की आलोचना की है। इससे पहले एक अन्य पूर्व क्रिकेटर अजहर अली ने आजम के संदेशों को सार्वजनिक करने के लिए पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना की थी।
पाक टीम के इस बार सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी तकरीबन समाप्त हो गयी हैं जिससे प्रशंसक और कई अन्य दिग्गज क्रिकेटर भड़के हुए हैं। इसके बाद पीसीबी और कप्तान बाबर के बीच विवाद की बातें भी सामने आयीं। इसमें कहा गया है कि पीसीबी के प्रमुख बाबर आजम का फोन नहीं उठा रहे हैं. इसके बाद पीसीबी प्रमुख ने कहा कि आजम ने उन्हें कोई फोन नहीं किया था और केवल संदेश भेजे थे। पीसीबी प्रमुख ने इन संदेशों को मीडिया के सामने सार्वजनिक भी कर दिया था। इसी को लेकर ही यूनिस भड़के हुए हैं।
यूनिस ने सोशल मीडिया पर लिखा, ये क्या कर रहे हैं आप लोग। इस कठिन समय में बाबर को अकेला छोड़ दें। वह पाकिस्तान क्रिकेट की संपत्ति हैं। इससे पहले शोएब मलिक और मो हफीज सहित कई क्रिकेटरों ने बाबर से कप्तानी छोड़ने को कहा था। इनका कहना था कि बाबर कप्तानी छोड़ने के बाद बल्लेबाजी पर ध्यान दे सकते हैं। मीडिया में कप्तान की जो बातें आयी हैं वह जका अशरफ से संबंधित हैं। अशरफ ने जो चैट निजी मीडिया के सामने पेश किये उसमें उसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीओओ सलमान नसीर और बाबर से हुई बातचीत का जिक्र है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!