-
रचिन की सफलता देखकर अभिभावक अपने बच्चे का नाम रोको भी रखने लगेंगे : गावस्कर
नई दिल्ली । महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र की जमकर प्रशंसा की है। भारतीय मूल के रचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप मैच में शानदार शतक लगाया था। ये विश्ककप में उनका तीसरा शतक है। रचिन ने इस मैच में 108 रन बनाये। रचिन ने इससे अब तक विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ भी शतक लगाये थे। गावस्कर ने कहा है कि आज के अभिभावको को अपने बच्चे का नाम रोको रखना चाहिए। .
गावस्कर ने ऐसा इसलिए , रचिन रवींद्र ने अपने नाम के पीछे का खुलासा करते हुए कहा था कि एक बार मेरे मम्मी-पापा मेरे नाम को लेकर चर्चा कर रहे थे। तब उन्हें सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की बल्लेबाजी पसंद थी। इसलिए उन्होंने मेरे नाम में इन दो खिलाड़ियों के नाम का पहला अक्षर लिया। इस प्रकार राहुल से र और सचिन से चिन मेरे नाम में आया।
गावस्कर ने रचिन के शानदार प्रदर्शन पर कहा, रचिन का नाम जिस विश्वास से नाम रखा गया। उस हिसाब से अगर कोई अभिभावक अपने बच्चे का नाम रोको रख लें, तो मैं मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं होगीरचिन इस बार विश्वकप में न बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रचिन ने 8 मैचों में अब तक 74 के औसत से 523 रन बनाए हैं। वहीं पहले नंबर पर केवल दक्षिण अफ्रका के क्विंटन डिकॉक हैं। डिकॉक ने अबतक 545 रन बनाये हैं।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!