नई दिल्ली । एकदिवसीय विश्वकप में श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टाइमआउट होने वाले पहले बल्लेबाज हैं। बंग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में वह शकिब अल हसन की अपील के कारण आउट हुए। इससे पहले एकबार भारतीय टीम के बल्लेबाज सौरव गांगुली भी टाइमआउट होते पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने उनके आउट होने की अपील नहीं की जबकि स्मिथ को पता था कि वह तय समय से देरी से आये हैं।
यह साल 2007 का मामला है। उस समय भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में टेस्ट मैच खेल रही थी। तब भारत ने तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में के रूप में दो विकेट शुरुआत में ही खो दिये। इसके बाद बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को उतरना था पर किसी कारण वह वह उतर नहीं पाये। इसके बाद बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को आना था पर वह नहा रहे थे। ऐसे में गांगुली को अचानक ही उतरना पड़ा। वह जल्दी से ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और तैयार होकर मैदान पर आए पर उन्हें उतरने में तीन मिनट से ज्यादा का समय लग गया। इस कड़ी में करीब 6 मिनट से ज्यादा का समय लग गया था। तब स्मिथ ने खेल भावना का ध्यान रखते हुए गांगुली को आउट देने की अपील नहीं की।