- मुठभेड़ में घायल लॉरेंस गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, एक  फरार

मुठभेड़ में घायल लॉरेंस गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, एक  फरार


पंचकूला। जीरकपुर में पुलिस व गैंगेस्टरों के बीच मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंसे से जुड़े एक गैंगेस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ माया गार्डन सोसायटी के पीछे सुनसान सड़क पर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के दो गैंगस्टरों और पुलिस के बीच हुई। जिसमें एक गैंगस्टर घायल हो गया दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल गैंगस्टर के पास से दो आधुनिक हथियार बरामद किए हैं। 

मेरठः मुठभेड़ में लारेंस बिश्नोई गैंग का शूटर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली |  Shooter Of Lawrence Bishnoi Gang Arrested In Encounter - India Voice

ये भी जानिए..................

- मैथ्यूज को टाइम आउट करने का पछतावा नहीं : शाकिब

इसकी जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण मनप्रीत सिंह ने बताया कि जीरकपुर पुलिस त्योहारों पर जीरकपुर की वीआईपी रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को पुलिस ने शक के आधार पर रोकने की कोशिश की तो वे मौके से भाग गये।  इसी दौरान जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने माया गार्डन की एक सोसायटी के पीछे जाने वाली सुनसान सड़क पर घेरने की कोशिश की तो एक मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस पर गोली चला दी।

मेरठः मुठभेड़ में लारेंस बिश्नोई गैंग का शूटर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली |  Shooter Of Lawrence Bishnoi Gang Arrested In Encounter - India Voice

 

पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक गैंगस्टर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर की पहचान मंजीत सिंह के रूप में हुई है। उसके खिलाफ पहले भी रंगदारी के मामले दर्ज हो चुके हैं और जमानत पर चल रहा था। एसपी मनप्रीत सिंह ने बताया कि गैंगस्टर के पास से बरामद अत्याधुनिक हथियारों से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जीरकपुर इलाके में घूम रहे थे। 
मेरठः मुठभेड़ में लारेंस बिश्नोई गैंग का शूटर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली |  Shooter Of Lawrence Bishnoi Gang Arrested In Encounter - India Voice

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag