- शाह बोले-देश में सबसे भ्रष्ट राजस्थान सरकार

शाह बोले-देश में सबसे भ्रष्ट राजस्थान सरकार


जयपुर । राजस्थान बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आज कुचामन से जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुगलों का आंधी की तरह सामना करने वाला राजस्थान है, वीर सेनानियों को भी गृह मंत्री ने याद किया। अमित शाह ने कहा अशोक गहलोत ने वीर भूमि को तबाह करने का काम किया है, देश में सबसे भ्रष्ट सरकार है,तो वो राजस्थान की कांग्रेस की सरकार है। लाल डायरी को लेकर अमित शाह ने निसाना साधा। सचिवालय में एक किलो सोना व ढाई करोड़ रुपए मिलने की बात को लेकर गहलोत सरकार पर निसाना साधा है .

गहलोत जादूगर हैं, उन्होंने राजस्थान की बिजली-स्वास्थ्य सुविधाएं गुल कर  दीं', अमित शाह का कांग्रेस सरकार पर निशाना - Amit Shah targets Congress  government in ...

ये भी जानिए..................

- गांगुली भी बचे थे टाइमआउट से, स्मिथ ने नहीं की थी अपील

अमित शाह ने कहा अशोक गहलोत जादूगर हैं, यहां राजस्थान में जादू से बिजली गुल कर दी कानून व्यवस्था को गुम कर दिया इतना तो कोई जादूगर ही गुम कर सकता है, अमित शाह ने कहा अशोक गहलोत सरकार ने पेपर लीक मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. हर साल तीन पेपर लीक हुए. चार साल में 14 से ज्यादा पेपर लीक हुए. अमित शाह ने कहा गहलोत जी आप पेपर लीक करके चट्टे-बट्टे को रोजगार दे रहे हैं राजस्थान में हुए दंगों और कन्हैयालाल तेली हत्याकांड मामले को लेकर भी कांग्रेस सरकार की घेरा बंदी की है.अमित शाह ने कहा सिर काटने वाले का कुछ नहीं करते और रामनवमी और महावीर जयंती पर बैन लगा दिया.धारा 370 हटाने के कलेजा चाहिए और मोदीजी ने धारा 370 समाप्त कर दी.अमित शाह ने कहा ये नरेंद्र मोदी का शासन है यहां किसी की कंकर चलाने की हिम्मत नहीं है।

राजस्थान में कांग्रेस पर बरसे अमित शाह, कहा - गहलोत सरकार ने कन्हैयालाल की  हत्या पर कुछ नहीं किया | amit shah lashes on congress in rajasthan

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag