- पंजाब में 700 प्रतिशत  बढ़े पराली के मामले सीएम केजरीवाल ​पॉलिटिकल टूरिज्म छोड़ दिल्ली पर दें ध्यान

पंजाब में 700 प्रतिशत  बढ़े पराली के मामले सीएम केजरीवाल ​पॉलिटिकल टूरिज्म छोड़ दिल्ली पर दें ध्यान


नई दिल्ली । दिल्ली वायु प्रदूषण को लेकर आप और बीजेपी नेताओं के बीच सियासी जंग जारी है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा  ने पराली जलाने  को लेकर बड़ा दावा किया है। उनके मुताबिक पंजाब में पिछले साल के मुकाबले इस साल पराली जलाने के मामले में 700 फीसदी की बढ़ोतरी हुई हैे। बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा का कहना है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल  दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं। उनके पास दिल्ली वालों के लिए समय नहीं है।

 

सिंगापुर नहीं जा पाए अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सरकार ने केंद्र को ठहाराया  जिम्मेदार - delhi cm arvind kejriwal not go to singapore delhi government  held central government resposible ntc ...

 

 अगर उन्होंने दिल्ली के लिए कुछ किया होता तो हमें आज यह दिन नहीं देखना पड़ता। मेरा सुझाव है कि वह पॉलिटिकल टूरिज्म को छोड़कर दिल्ली पर ध्यान दें। इससे आगे प्रवेश वर्मा ने कहा कि भारत सरकार अपना काम कर रही है। हरियाणा में पराली जलाने के मामले कम हुए हैं। छह नवंबर को भी उन्होंने दिल्ली के सीएम से प्रदूषण के मसले पर पूछा था कि 8 साल में प्रदूषण पर कोई ठोस नीति क्यों नहीं बना पाये? हर बार अपनी नाकामियों का ठीकरा जनता पर क्यों फोड़ते हैं?

ये भी जानिए..................

delhi high court reserves verdict in cm arvind kejriwal bungalow renovation  case - केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन मामले में हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा  फैसला, इस बात पर बढ़ा था बवाल ,

- आप को दिल्ली में नहीं हरा सके तो अब सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कराना चाहती है बीजेपी : सौरभ भारद्वाज

पराली का समाधान क्यों नहीं करते? आपकी पराली से बिजली, खाद, पैसा बनाने की तकनीक अब कहां गई। अरविंद केजरीवाल जी पराली जलने से बंद क्यों नहीं करवा पा रहे पंजाब में? बीजेपी सांसद ने एक सवाल के जवाब में में कहा कि आम आदमी पार्टी की जब पंजाब में सरकार बनी तो सीएम आरविंद केजरीवाल जी ने लोगों को भरोसा दिया था कि आप हमें एक साल दीजिए। पंजाब में पराली की घटनाएं समाप्त हो जाएगी। हमने कल देखा कि पंजाब में 3200 पराली के मामले सामने आये। यह पिछले साल की तुलना में 700 फीसदी ज्यादा है। जबकि हरियाणा में पराली के केसेज कम हुए है। सीएम से अपील है कि वो समय निकालकर दिल्ली पर ध्यान दें। सभी से बात करें तो समस्या का समाधान निकल पाएगा। 
Delhi CM Arvind Kejriwal permanent 700 contractual workers of the Delhi Jal  Board | केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, ठेके पर काम कर रहे 700 कर्मचारियों को  किया परमानेंट | Hindi News, देश

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag