गाजियाबाद,। मशहूर कवि कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात तीनों कमांडो को सीआरपीएफ ने हटा दिया है। इसी के साथ कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश भी दिये गये हैं। यह कार्रवाई कुमार विश्वास के काफिले और एक डॉक्टर के बीच हुए झगड़े के बाद की गई है।
पिछले दिनों कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर उनके काफिले पर हमला करना बताया था,
जबकि डॉक्टर ने पुलिस को उनके साथ की गई मारपीट की सूचना दी थी। इसके बाद सीआरपीएफ ने कुमार विश्वास की सुरक्षा में लगे तीनों कमांडो को हटा लिया और इन्क्वारी के आदेश दे दिये। हटाए गए कमांडो की जगह नए कमांडो तैनात किये गये हैं। जानकारी अनुसार सीआरपीएफ ने कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात कमांडो को हटा दिया है। इनकी जगह नए कमांडो तैनात भी कर दिए गए हैं। सीआरपीएफ महानिदेशक एसएल थाओसेन ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश भी दिये हैं।
डीजी का कहना है कि प्रथम दृष्टया कमांडो द्वारा मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन नहीं करना पाया गया है। गौरतलब है कि सीआरपीएफ ने यह कार्रवाई गाजियाबाद में कुमार विश्वास के काफिले से कार निकालने को लेकर हुए विवाद के मद्देनजर लिया है। डॉक्टर पल्लव बाजपेई का आरोप है कि उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने पीटा था। इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने दोनों पक्षों की एफआईआर दर्ज की है। जानकारी अनुसार दोनों ही मामलों में आरोपी अज्ञात दर्शाए गए हैं। खास बात यह है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कुमार विश्वास से इस पूरे प्रकरण में सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है।