- पियक्क्ड़ी में टॉपर बना है डेनमार्क

पियक्क्ड़ी में टॉपर बना है डेनमार्क


-नशे में धुत रहते हैं यहां के लोग


लंदन । हाल ही में शोध किया गया, जिसमें इस बात का खुलासा किया गया कि वो कौन सा देश है, जहां के लोग सबसे अधिक शराब पीते हैं। अगर आपको लगता है कि अमेरिका या ब्रिटेन इस लिस्ट के टॉपर हैं तो आप गलत हैं। विदेशों में आपने लोगों को अपने हर फ़ूड आइटम के साथ शराब पीते देखा होगा। 

 

पियक्क्ड़ी में सबसे आगे है ये देश, नशे में धुत रहते हैं लोग, भारत का नंबर  क्या जानते हैं आप? - Alcohol survey reveals Worlds biggest boozers secret  country tops know india

ऐसे में लोगों को लगता है कि अमेरिका या ब्रिटेन के लोग ही होंगे जो सबसे ज्यादा शराब पीते होंगे। लेकिन जैसा कि आपको पता है कि जो सबसे मासूम दिखता है, वही शैतान होता है। ऐसे में चुपचाप इस लिस्ट का टॉपर बना है डेनमार्क। जी हां, डेनमार्क के लोग सबसे ज्यादा शराब पीते हैं। जहां इस लिस्ट में उस देश का नाम सामने आया, जो सबसे ज्यादा शराब पीते हैं, इसके साथ ही वो देश भी सामने आया, जहां के लोग सबसे अधिक सुधरे हुए हैं। तुर्की में मात्र 3 प्रतिशत लोग ही शराब का सेवन करते हैं। बता दें ये सर्वे तब किया गया जब ब्रिटेन में लोगों के अंदर अल्कोहल कंजम्प्शन की लत में इजाफा देखा गया।
 

ये भी जानिए...........

पियक्क्ड़ी में सबसे आगे है ये देश, नशे में धुत रहते हैं लोग, भारत का नंबर  क्या जानते हैं आप? - Alcohol survey reveals Worlds biggest boozers secret  country tops know india

- समुद्र के नमक से बनने वाली बैटरियां होंगी भारी इसलिए कार और मोबाईल में नहीं होंगी यूज

हालांकि, आपके लिए खुशखबरी ये है कि भारत इस लिस्ट में काफी नीचे हैं। तुर्की और इंडोनेशिया के बाद इंडिया का नंबर आता है। ग्रामीण इलाकों में ही शराब का सेवन ज्यादा किया जाता है। वहीं सिगरेट पीने के मामले में यूके काफी पीछे है। मालूम हो कि शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। हर किसी को ये बात पता है। इसके बाद भी लोग शराब पीने से बाज नहीं आते। हर किसी की अपनी वजह है। कोई दिल टूटने के गम में शराब पीता है तो कोई किसी ख़ुशी को सेलिब्रेट करने के लिए पी लेता है। 
पियक्क्ड़ी में सबसे आगे है ये देश, नशे में धुत रहते हैं लोग, भारत का नंबर  क्या जानते हैं आप? - Alcohol survey reveals Worlds biggest boozers secret  country tops know india

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag