- - लोगों को ट्रेनिंग भी देती है महिला!

- लोगों को ट्रेनिंग भी देती है महिला!

बंद कमरों को छोडकर कब्रिस्तान को बनाया जिम


वॉशिंगटन । लंदन में रहने वाली एक ब्राजील की मॉडल ऐसा ही करती है। उसने जिम को त्याग दिया है, और अब वो कब्रिस्तान में कब्रों के बीच जाकर ग्लैमरस अंदाज में एक्सरसाइज करती है और दूसरों को भी ट्रेनिंग देती है। एक रिपोर्ट के अनुसार एंड्रिया सनशाइन एक बॉडीबिल्डर हैं।लोगों को ये जानकर हैरानी होती है कि वो दादी बन चुकी हैं, उसके बावजूद इतनी ज्यादा फिट हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस वीडियोज पोस्ट करती हैं जिसमें वो जिम में मुश्किल ट्रेनिंग करते नजर आती हैं। उनका फिट शरीर देखकर युवा भी दंग हो जाते हैं।पर अब एंड्रिया ने जिम को त्याग दिया है और कब्रिस्तान में जाकर एक्सरसाइज करने लगी हैं। 

कब्रिस्तान को बनाया जिम, कब्रों के बीच करती है एक्सरसाइज, साथ में लोगों को ट्रेनिंग  देती है महिला! - Woman gym training in cemetery bodybuilder grandmother  exercise in ...

इसका कारण ये है कि एंड्रिया जिम में लोगों के तानों और छेड़छाड़ से परेशान हो चुकी थीं। उनका कहना है कि कई बार मर्द उन्हें उनके लुक्स की वजह से परेशान करते थे। इस वजह से उन्होंने अकेले कब्रिस्तान में आकर ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया। शुरू-शुरू में उन्हें ग्लैमरस अवतार में कब्रिस्तान के अंदर भी ट्रेनिंग करने के लिए भी मना किया गया, पर अब वो वहां सहज हो चुकी हैं और दूसरों को भी ट्रेन करती हैं।

ये भी जानिए........... .

कब्रिस्तान को बनाया जिम, कब्रों के बीच करती है एक्सरसाइज, साथ में लोगों को ट्रेनिंग  देती है महिला! - Woman gym training in cemetery bodybuilder grandmother  exercise in ...

- पियक्क्ड़ी में टॉपर बना है डेनमार्क


उनका मानना है कि कब्रिस्तान बेहद शांत जगह है जहां इंसान सुकून तलाश सकता है जो फिजिकल एक्टिविटी के लिए अच्छा माना जाता है। उन्होंने बताया कि कब्रिस्तान में ट्रेनिंग कर के वो शांति के साथ प्रकृति से खुद को जुड़ा हुआ मेहसूस करती हैं। वहां पर खुद को सेहतमंद बनाकर वो मरे हुए लोगों को सम्मान और श्रद्धांजलि दे रही हैं।बता दें कि आजकल लोगों के बीच जिम जाने का चलन दोबारा लौट आया है। लोग अपनी सेहत पर ध्यान दे रहे हैं और पतले होने के लिए बराबर जिम के चक्कर लगाते हैं। 
कब्रिस्तान को बनाया जिम, कब्रों के बीच करती है एक्सरसाइज, साथ में लोगों को ट्रेनिंग  देती है महिला! - Woman gym training in cemetery bodybuilder grandmother  exercise in ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag