- अमेरिका जा रहे अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी को एयरपोर्ट पर रोका गया

अमेरिका जा रहे अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी को एयरपोर्ट पर रोका गया

 


ग्रोवर ने एक्स पर टवीट कर दी जानकारी 

 


मुंबई । फिनटेक प्लेटफॉर्म भारतपे के पूर्व सीईओ और को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर को शुक्रवार को इंदिरा गांधी इंटरनैशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर रोका गया। सूत्रों ने बताया कि अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन दिल्ली से न्यूयॉर्क के लिए जा रहे थे। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अनुरोध पर उनके खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर के तहत दोनों लोगों को रोका गया। बता दें कि मई में, ईओडब्ल्यू ने भारतपे चलाने वाली रेजिलिएंट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के फंड के कथित दुरुपयोग के लिए दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया था। स्टार्टअप ने आरोप लगाया कि ग्रोवर परिवार ने उसके 81 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपने निजी खर्च के लिए किया। इसके अलावा, भारतपे के साथ काम करने वाली कुछ ह्यूमन रिसोर्स (एचआर) कंपनियों का गठन सिर्फ कंपनी के पैसे को हड़पने के लिए किया गया था।

दिल्ली एयरपोर्ट पर रोके गए अशनीर ग्रोवर... पत्नी के साथ अमेरिका जाने की थी  तैयारी, ये है वजह - Ashneer Grover stopped at Delhi airport with wife  Madhuri Jain after EOW issues

रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में आरोप लगाया गया है कि कथित तौर पर भर्ती सेवाएं प्रदान करने वाली पांच कंपनियों की इनवाइसेज पिछली तारीख की थी। जबकि जो बैंक अकाउंट्स ओपन हुए हैं वे इनवाइस की डेट के बाद की तारीख के हैं। अधिकारियों द्वारा एलओसी का उपयोग यह जांचने के लिए किया जाता है कि यात्रा करने वाला व्यक्ति किसी कानून प्रवर्तन एजेंसी (लॉ इनफोर्समेंट एजेंसी) द्वारा वांटेड है या नहीं। सर्कुलर जारी होने के बाद व्यक्ति को देश से बाहर यात्रा करने की अनुमति नहीं होती है।

ये भी जानिए...........

दिल्ली एयरपोर्ट पर रोके गए अशनीर ग्रोवर... पत्नी के साथ अमेरिका जाने की थी  तैयारी, ये है वजह - Ashneer Grover stopped at Delhi airport with wife  Madhuri Jain after EOW issues 

- कांग्रेस का पहला लक्ष्य तेलंगाना में जनता सरकार बनाना, फिर मोदी सरकार को हटाना

इस बीच, अश्नीर ग्रोवर की यह रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर मामले के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, मई में एफआईआर के बाद से शुक्रवार सुबह 8 बजे (एयरपोर्ट से लौटने के 7 घंटे बाद) तक मुझे ईओडब्ल्यू से कोई कम्युनिकेशन या समन नहीं मिला है। मैं 16-23 नवंबर तक अमेरिका जा रहा था। ग्रोवर ने लिखा, ‘मुझे यह अजीब लगा क्योंकि मई में एफआईआर दर्ज होने के बाद से मैं 4 बार अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर चुका हूं और कभी कोई समस्या नहीं हुई और मुझे एक बार भी बुलाया नहीं गया। 
दिल्ली एयरपोर्ट पर रोके गए अशनीर ग्रोवर... पत्नी के साथ अमेरिका जाने की थी  तैयारी, ये है वजह - Ashneer Grover stopped at Delhi airport with wife  Madhuri Jain after EOW issues

 

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag