- वर्ल्डकप फाइनल: रविवार को स्टेडियम पर 10 मिनट एयर शो, सूर्य किरण टीम ने किया रिहर्सल

वर्ल्डकप फाइनल: रविवार को स्टेडियम पर 10 मिनट एयर शो, सूर्य किरण टीम ने किया रिहर्सल


अहमदाबाद| आगामी 19 नवंबर, रविवार को विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में होनेवाले क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले को यादगार बनाने का आयोजन किया जा रहा है| भारत और ऑस्ट्रेयिला के बीच फाइनल मुकाबले से पहले नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर एयर शो का आयोजन किया गया है| रविवार को 10 मिनट के एयर शो के लिए भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने गुरुवार के बाद आज शुक्रवार को भी रिहर्सल किया| शनिवार को भी सूर्य किरण एरोबेटिक टीम रिहर्सल करेगी| वर्ल्डकप 2023 के फाइनल मुकाबले को यादगार बनाने के लिए एयर शो का आयोजन किया गया है| यह एयर शो मैच के पहले आयोजित होगा| स्टेडियम में मौजूद दर्शक इस एयर शो के गवाब बनेंगे| 

Ind Vs Aus Final:अहमदाबाद में भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल से पहले हुआ एयर शो का  रिहर्सल, सामने आया वीडियो - Ind Vs Aus Final Rehearsal Of Air Show Before  India Vs Australia World Cup

ये भी जानिए........... 

- अमेरिका जा रहे अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी को एयरपोर्ट पर रोका गया

Ind Vs Aus Final:अहमदाबाद में भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल से पहले हुआ एयर शो का  रिहर्सल, सामने आया वीडियो - Ind Vs Aus Final Rehearsal Of Air Show Before  India Vs Australia World Cup

इतना ही नहीं अहमदाबाद के कई हिस्सों में भारतीय वायुसेना के इन विमानों को देखा जा सकेगा| एयर शो को अंजाम देनेवाली सूर्य किरण टीम भारतीय वायुसेना की एक टीम है जो एरोबेटिक्स शो के लिए ही बनाई गई है| यह टीम अपने नौ विमानों के साथ देशभर में कई एयर शो कर चुकी है| वर्ल्डकप 2023 फाइनल के दौरान इस टीम के चार जेट विमानों के हिस्सा लेने की संभावना है| अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्डकप फाइनल मुकाबले को देखने के लिए सवा लाख से भी ज्यादा दर्शक मौजूद रहेंगे| मुकाबले से पहले ब्रिटिश सिंगर दुआ लीपा का स्टेज परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगा|
Ind Vs Aus Final:अहमदाबाद में भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल से पहले हुआ एयर शो का  रिहर्सल, सामने आया वीडियो - Ind Vs Aus Final Rehearsal Of Air Show Before  India Vs Australia World Cup

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag