अहमदाबाद| आगामी 19 नवंबर, रविवार को विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में होनेवाले क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले को यादगार बनाने का आयोजन किया जा रहा है| भारत और ऑस्ट्रेयिला के बीच फाइनल मुकाबले से पहले नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर एयर शो का आयोजन किया गया है| रविवार को 10 मिनट के एयर शो के लिए भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने गुरुवार के बाद आज शुक्रवार को भी रिहर्सल किया| शनिवार को भी सूर्य किरण एरोबेटिक टीम रिहर्सल करेगी| वर्ल्डकप 2023 के फाइनल मुकाबले को यादगार बनाने के लिए एयर शो का आयोजन किया गया है| यह एयर शो मैच के पहले आयोजित होगा| स्टेडियम में मौजूद दर्शक इस एयर शो के गवाब बनेंगे|
इतना ही नहीं अहमदाबाद के कई हिस्सों में भारतीय वायुसेना के इन विमानों को देखा जा सकेगा| एयर शो को अंजाम देनेवाली सूर्य किरण टीम भारतीय वायुसेना की एक टीम है जो एरोबेटिक्स शो के लिए ही बनाई गई है| यह टीम अपने नौ विमानों के साथ देशभर में कई एयर शो कर चुकी है| वर्ल्डकप 2023 फाइनल के दौरान इस टीम के चार जेट विमानों के हिस्सा लेने की संभावना है| अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्डकप फाइनल मुकाबले को देखने के लिए सवा लाख से भी ज्यादा दर्शक मौजूद रहेंगे| मुकाबले से पहले ब्रिटिश सिंगर दुआ लीपा का स्टेज परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगा|