-सपा नेता जमीरुल्लाह ने क्यों रखी यह मांग
अलीगढ़! अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाना है! इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खास तौर पर आमंत्रित किया गया है! ऐसे में समाजवादी पार्टी के नेता और अलीगढ़ से दो बार विधायक रहे जमीरुल्लाह खान ने मांग की है कि राम मंदिर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह की पत्नी से कराया जाना चाहिए!
सपा नेता जमीरुल्लाह का कहना है, कि राम मंदिर आंदोलन के दौरान किसी ने भी पद नहीं छोड़ा था, लेकिन उन्होंने (कल्याण सिंह) राम मंदिर के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी पर भी लात मार दी थी! इसलिए राम मंदिर का उद्घाटन दिवंगत कल्याण सिंह की पत्नी से कराया जाना चाहिए! यह उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी! सपा से पूर्व विधायक जमीरुल्लाह का यह बयान इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि समाजवादी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस मुद्दे पर अब तक बचकर बयान देता रहा है! जमीरुल्लाह का कहना है, कि राम मंदिर आंदोलन के दौरान सिर्फ इकलौते शख्स बाबूजी (कल्याण सिंह) ने त्याग दिया था!
ये भी जानिए..........
गौरतलब है कि अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं! निमंत्रण को लेकर भी रोज ही कोई न कोई खबर आ रही है! राममंदिर के मुख्य ट्रस्टी और महासचिव चंपत राय का कहना है कि 22 जनवरी को हाई सिक्योरिटी के प्रबंध किए गए हैं! चूंकि समारोह में आमंत्रितों को लेकर भी खबरें आम हो चली हैं! ऐसे में उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह के लिए आमंत्रित व्यक्तियों की लिस्ट भी तैयार की जा रही है! महासचिव राय ने बताया कि वाराणसी के पुजारी राधे श्याम दीक्षित ने 22 जनवरी की तारीख दी है और उसी दिन अनुष्ठान भी होगा!