इंदौर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इन्दौर डॉ. बी.एस. सैत्या, आईडीएसपी नोडल डॉ. अमित मालाकार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय सिमलोट, जिला मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल द्वारा देपालपुर ब्लॉक के ग्राम चांदेर एवं निकटस्थ ग्रामों में बुखार की सूचना मिलने पर निरीक्षण किया गया। जलजमाव की स्थिति में मलेरिया और डेंगू के मच्छरों का प्रकोप बढ़ना है, साफ पानी में भी यह मच्छर पाए जाते है वहीं पड़े हुए सामान के पानी में भी मच्छर होते है जिससे एडीज का लार्वा पाया जाना है,
ये भी जानिए..........
कई जगह जलजमाव को लेकर निर्देश दिए गए। वहीं आशा कार्यकर्ताओं को भी घर-घर सर्वे के निर्देश और दिए गए। कई जगह चर्चा की गई। इसी क्रम में चांदेर में 498 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें से १२ घरों में लार्वा पाया गया। आरोदाकोट में 118 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें से तीन घरों में लार्वा पाया गया। सगड़ोद में 118 घरों का सर्वे कर आठ घरों में लार्वा पाया गया तथा कलमेर में 198 घरों का सर्वे कर छह घरों में लार्वा पाया गया।