- 31 टुकड़ों में कटी युवती की दफन हुई लाश बरामद

31 टुकड़ों में कटी युवती की दफन हुई लाश बरामद


नवरंगपुर । ओडिशा के नवरंगपुर जिले में 31 टुकड़ों में कटी युवती की दफन हुई लाश मिली है। लाश को जल्दी गलाने के लिए उस पर नमक डाला गया था। मामले में पुलिस ने शक के आधार पर एक दंपति को गिरफ्तार किया है।मामला नवरंगपुर जिला के राईघर थाना अंतर्गत बाघबेड़ा गाँव का है। युवती बुधवार 22 नवंबर से ही अपने घर से लापता थी। परिजनों का कहना है कि लड़की उनसे स्थानीय बाजार में जाने का कहकर घर से निकली थी। देर शाम तक भी जब वह नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता होने लगी।घर से लापता हुई 21 साल की तिलावती गोंड के घर-परिवार वालों ने कई जगह खोजने पर जब असफल हुए तो उन्होंने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लड़की के पिता लुडुराम गोंड की शिकायत के आधार पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

ये भी जानिए.........

- 15 साल पहले आतंकी कसाब ने जिस बच्ची को गोली मारी,उसी की गवाही ने फांसी दिलाई,अब बनी है सेलिब्रिटी


 इसी दौरान शनिवार 25 नवंबर की सुबह पुलिस को मुरुमडिही गाँव के पास स्थित जंगल में हाल ही में दफनाए गए एक शव का पता चला। पुलिस ने साइंटिफिक टीम को बुलाकर दफनाए गए शव की जाँच की तो वहाँ 31 टुकड़े बरामद हुए।शव को बेरहमी से टुकड़ों में काटा गया था और उसमें नमक डालकर जंगल में दफना दिया था। पुलिस ने इस शव की स्थानीय लोगों से पहचान कराई। इसके बाद शव की पहचान लापता युवती के रुप में हुई। पुलिस ने घटनास्थल से एक कटारी भी जब्त की है। शायद इसी से शव को काटा गया था। इस मामले में जाँच को आगे बढ़ाने के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर एक दंपत्ति को हिरासत में लिया है। इस मामले में पापड़ाहांडी के सीडीपीओ आदित्य सेन ने बताया कि सच्चाई का पता लगाने के लिए पुलिस संदिग्ध दंपती से गहन पूछताछ कर रही है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चला है।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag