- तेजी से बदल रही दिल्ली की आबोहवा तापमान में कमी के बाद बारिश के आसार

तेजी से बदल रही दिल्ली की आबोहवा तापमान में कमी के बाद बारिश के आसार


नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम में तेजी से बदलाव जारी है। पिछले कुछ दिनों से देश की राजधानी में लोग जानलेवा वायु प्रदूषण  को झेलने के लिए मजबूर हैं। इस बीच हवा की गति कम होने और तापमान गिरने से धुंध भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब भारत मौसम विभाग  ने संभावना जताई है कि दिल्ली में सोमवार को हल्की बूंदाबादी हो सकती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए लोगों चाहिए कि वो घर से बाहर छतरी या रेनकोट लेकर निकलें। भारत मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी और अधिकतम तापमान में अचानक 4 डिग्री गिरावट की संभावना है। 27 नवंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे। सोमवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है।

Delhi Weather Updates: दिल्ली में मौसम आज भी रहेगा Cool Cool, क्या आज भी  होगी बारिश ? जानिए यहां | Delhi Weather Updates: Light Rain Expected in  national capital-ncr, what says IMD -

ये भी जानिए..................

- दिल्ली में अर्श दल्ला गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार

Delhi Weather Updates: दिल्ली में मौसम आज भी रहेगा Cool Cool, क्या आज भी  होगी बारिश ? जानिए यहां | Delhi Weather Updates: Light Rain Expected in  national capital-ncr, what says IMD -

दो दिसंबर तक धुंध के हालात बने रहने के आसार हैं। अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो डिग्री और न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट का पुनर्वानुमान है। साफ है कि आगामी कुछ दिनों के दौरान दिल्ली वालों पर ठंड का असर भी चरम पर होगा। आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में बारिश होने पर मंगलवार को राजधानी में कोहरा छा सकता है, जो दिसंबर के पहले सप्ताह तक बना रह सकता है। बता दें कि दिल्ली में गंभीर प्रदूषण की वजह से ग्रैप-3 लागू है। इसके पहले वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए नवंबर के मध्य में स्कूलों और कॉलेजों में समय से पहले विंटर वैकेशन की घोषणा दिल्ली सरकार ने कर दी थी। 
Delhi Weather Updates: दिल्ली में मौसम आज भी रहेगा Cool Cool, क्या आज भी  होगी बारिश ? जानिए यहां | Delhi Weather Updates: Light Rain Expected in  national capital-ncr, what says IMD -

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag