- दिल्ली की सड़कें बनेंगी गड्ढा मुक्त मंत्री आतिशी ने 31 दिसंबर तक मरम्मत करने का दिया अल्टीमेटम

दिल्ली की सड़कें बनेंगी गड्ढा मुक्त मंत्री आतिशी ने 31 दिसंबर तक मरम्मत करने का दिया अल्टीमेटम


नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली की सड़कों पर सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने के साथ दिल्ली सरकार अब सड़कों और फुटपाथों का कायाकल्प करने जा रही है। सरकार इस योजना पर गम्भीरता से काम कर रही है और उम्मीद है कि जल्दी ही जर्जर और गड्ढों वाली सड़क और असहज यात्रा अनुभव से वाहन स्वामियों को राहत मिल जाएगी। दिल्ली सरकार अपने अधीन आने वाली सड़कों पर ड्राइविंग को स्मूथ बनाने के लिए उन पर नई परत को बिछाने की दिशा में काम कर रही है। 

Delhi's roads damaged by incessant rain, carry out repairs within a week:  Sisodia directs PWD | Delhi News - The Indian Express

ये भी जानिए..................

- तेजी से बदल रही दिल्ली की आबोहवा तापमान में कमी के बाद बारिश के आसार

Delhi's roads damaged by incessant rain, carry out repairs within a week:  Sisodia directs PWD | Delhi News - The Indian Express

सरकार की इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए लोक निर्माण विभाग मंत्री आतिशी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़कों और फुटपाथों की मरम्मत का काम 31 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली की करीब 1400 किलोमीटर लंबी सड़कें पीडब्लूडी के अधीन हैं। पीडब्लूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीनों जोन की सड़कों की हालत के हिसाब से री-सरफेसिंग, स्ट्रेंथनिंग और माइक्रो सरफेसिंग की जा रही है। पीडब्लयूडी ने सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टिट्यूट  से राजधानी की सड़कों की जांच कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक कई सड़कों की ऊपरी परत की आयु पूरी हो चुकी है। इसके कमजोर होने से सड़कों पर कई जगह गड्ढे बन रहे हैं जो वाहन चलाने वालों के लिए हादसों का कारण बन रहे हैं।
Delhi's roads damaged by incessant rain, carry out repairs within a week:  Sisodia directs PWD | Delhi News - The Indian Express

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag