नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली की सड़कों पर सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने के साथ दिल्ली सरकार अब सड़कों और फुटपाथों का कायाकल्प करने जा रही है। सरकार इस योजना पर गम्भीरता से काम कर रही है और उम्मीद है कि जल्दी ही जर्जर और गड्ढों वाली सड़क और असहज यात्रा अनुभव से वाहन स्वामियों को राहत मिल जाएगी। दिल्ली सरकार अपने अधीन आने वाली सड़कों पर ड्राइविंग को स्मूथ बनाने के लिए उन पर नई परत को बिछाने की दिशा में काम कर रही है।
सरकार की इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए लोक निर्माण विभाग मंत्री आतिशी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़कों और फुटपाथों की मरम्मत का काम 31 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली की करीब 1400 किलोमीटर लंबी सड़कें पीडब्लूडी के अधीन हैं। पीडब्लूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीनों जोन की सड़कों की हालत के हिसाब से री-सरफेसिंग, स्ट्रेंथनिंग और माइक्रो सरफेसिंग की जा रही है। पीडब्लयूडी ने सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टिट्यूट से राजधानी की सड़कों की जांच कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक कई सड़कों की ऊपरी परत की आयु पूरी हो चुकी है। इसके कमजोर होने से सड़कों पर कई जगह गड्ढे बन रहे हैं जो वाहन चलाने वालों के लिए हादसों का कारण बन रहे हैं।