नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं। उन्होंने हाल ही में ताजा तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिली हार के बाद सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। लेकिन लगभग एक सप्ताह बाद रोहित की लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है जिसमें वह पत्नी रितिका संग विदेश में छुट्टियां मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
विश्व कप फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय खिलाड़ी काफी दुखी हो गए थे। रोहित तो इतने भावुक हो गए थे की उनकी आंखों से आंसू तक छलक पड़े। अगले दिन जहां कुछ खिलाड़ी सोशल मीडिया पर फैंस का आभार व्यक्त रहे थे वहीं रोहित के बारे में पिछले 7 दिन से कुछ भी जानकारी नहीं मिल पा रही थी। रोहित शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज की इंस्टा स्टोरी में एक फोटो शेयर की है जिसमें वह पत्नी रितिका सजदेह के साथ नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर विदेश की मालूत पड़ती है जिसमें वह पत्नी के कंधे पर हाथ रखकर सड़क पर वॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि इस समय रोहित सहित कुछ सीनियर खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। हाल में रोहित की बेटी समायरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें वह अपनी मम्मी रितिका सजदेह के साथ होटल से बाहर आती हुई दिखाई दी थीं। वीडियो में जब समायरा से पूछा जाता है कि रोहित शर्मा कैसे हैं तो उनकी बेटी यह कहते हुए नजर आती हैं कि वह कमरे में हैं और पॉजिटिव हैं। समायरा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उनके पिता अगले एक महीने में फिर से हंसते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप 2023 में लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल का टिकट कटाया था लेकिन खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर छठी बार विश्व चैंपियन बनने का रुतबा हासिल किया है।