पटना । बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अनुग्रह नारायण कॉलेज में नवनिर्मित देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद बहुद्देशीय भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन करने के पश्चात् सीएम ने इस भवन का निरीक्षण भी किया।मुख्यमंत्री ने कॉलेज परिसर का भी मुआयना कर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खाली जगहों में कॉलेज प्रशासन पठन-पाठन को लेकर जिस प्रकार का निर्माण कार्य चाहती है, उसमें सहयोग करें। भवन के विस्तारीकरण को लेकर इनकी कोई योजना है तो उस पर भी कार्य करें।
अनुग्रह नारायण कॉलेज से हमारा पुराना लगाव है। जब हम विधायक और सांसद थे उस दौरान भी हम यहां टहलने आया करते थे। जब से हम सरकार में आए हैं तो अनुग्रह नारायण कॉलेज को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव सहयोग दिया है। अनुग्रह नारायण कॉलेज बेहतर कॉलेज है यहां पठन-पाठन सुचारू रूप से करवाते रहें। कॉलेज परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और सभी चीजों का प्रबंधन व्यवस्थित ढंग से करें। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने स्व अनुग्रह नारायण सिंह और स्व सत्येन्द्र सिन्हा के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बी कार्तिकेय धनजी, मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आरके सिंह, अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रो प्रवीण कुमार, पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, प्राध्यापकगण एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।