- राज्य सरकार की नीति और नियत में खोट के कारण झारखंड़ से पलायन हो रहा है:- दीपक प्रकाश

राज्य सरकार की नीति और नियत में खोट के कारण झारखंड़ से पलायन हो रहा है:- दीपक प्रकाश


रांची    । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने राज्यसभा के शून्यकाल में झारखंड़ से हो रहे पलायन के मामले को उठाया ।दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड़ राज्य लोहा,तांबा,सोना,अभ्रक,बॉक्साइट,यूरेनियम सहित कई अन्य खनिज संपदा से परिपूर्ण राज्य है। खनिज संपदा से परिपूर्ण होने के कारण कई उद्योग वहां लग सकता है लेकिन राज्य सरकार की नीति के कारण इसमें बाधाएं है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सभी अहर्ता को पूरा करने के बावजूद भी राज्य सरकार की गलत नियति के कारण झारखंड़ के माइंस आज बन्द है।

हेमंत सरकार की नीति और नियत में खोट के कारण झारखंड से हो रहा है पलायन: दीपक  प्रकाश - migration from jharkhand is happening due to flaw-mobile

ये भी जानिए...........

- डॉ कफील खान को बर्खास्त करने के खिलाफ उनकी याचिका पर जनवरी में सुनवाई होगी

हेमंत सरकार की नीति और नियत में खोट के कारण झारखंड से हो रहा है पलायन: दीपक  प्रकाश - migration from jharkhand is happening due to flaw-mobile

 केंद्र सरकार के द्वारा खदानों का लीज में आवंटन किया जा रहा है,परंतु राज्य सरकार की गलत नीति और नियति के कारण उद्योगपतियों के लिए भूमि अधिग्रहण नही हो पा रहा है। उद्योग लगने से रोजगार सृजित होती है। लेकिन वर्तमान राज्य सरकार के नीति और नियति में खोट के कारण आज वहां से उद्योग और उद्योगपति पलायन कर रहे हैं। उद्योग नही लग पाने के कारण झारखंड़ के युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे है साथ ही आपराधिक संगठनों में शामिल हो रहे है।

हेमंत सरकार की नीति और नियत में खोट के कारण झारखंड से हो रहा है पलायन: दीपक  प्रकाश - migration from jharkhand is happening due to flaw-mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag