- आदिवासी महिलाओं के बीच सोहराय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

आदिवासी महिलाओं के बीच सोहराय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ


जमशेदपुर ।  पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड के कीनूडीह गांव मे आदिवासी महिलाओं के बीच सोहराय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें  मुस्कान हेंब्रम को प्रथम पुरस्कार मिला ।कीनूडीह गांव मे बीते सोहराय पर्व पर अबीरा संस्था ने  सोहराय पेंटिग प्रतियोगिता का किया आयोजन।  गांव मे सोहराय पर्व के पूर्व अबीरा संस्था ने ग्रामीण महिलाओं के बीच पेंटिंग कलर का वितरण भी किया था, जिससे ग्रामीणों ने पूरे उत्साह से अपने घरों मे सोहराय पेंटिग कर प्रतियोगिता में भाग लिया।

धनबाद में सोहराय के अवसर पर होने से जा रही चोईख पूरा प्रत‍ि‍योग‍िता...  झलकता आद‍िवास‍ियों का प्रकृृत‍ि प्रेम - Dhanbad on the eve of Sohrai  Festival Choikh Competition is ...

ये भी जानिए...........

- राज्य सरकार की नीति और नियत में खोट के कारण झारखंड़ से पलायन हो रहा है:- दीपक प्रकाश

धनबाद में सोहराय के अवसर पर होने से जा रही चोईख पूरा प्रत‍ि‍योग‍िता...  झलकता आद‍िवास‍ियों का प्रकृृत‍ि प्रेम - Dhanbad on the eve of Sohrai  Festival Choikh Competition is ...

वही प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आदिवासी जनजाति के लोगों को सोहराय कला के माध्यम से मुख्यधारा मे जोड़ने की बात कही गई। अबीरा संस्था लगातार आदिवासी जनजाति की अनोखी कलाकारी सोहराय के माध्यम से उनको रोजगार,आमदनी का स्रोत देना चाहती है, जो साकार होता दिख रहा है। पोटका प्रखंड कीनूडीह गांव की महिलाएं अपनी विलुप्त होती कला को रोजगार के सुनहरे अवसर में बदल रही है। जिसमे पूरा गांव इनके साथ खड़ा दिख रहा है और लोगों को सोहराय पेंटिग, कई वस्तुओं पर खूब भा रहा है।

 

धनबाद में सोहराय के अवसर पर होने से जा रही चोईख पूरा प्रत‍ि‍योग‍िता...  झलकता आद‍िवास‍ियों का प्रकृृत‍ि प्रेम - Dhanbad on the eve of Sohrai  Festival Choikh Competition is ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag