- ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल ने वनडे शतकवीर विराट को बताया सबसे आसान विकेट

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल ने वनडे शतकवीर विराट को बताया सबसे आसान विकेट


नई दिल्ली।  टीम इंडिया के विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से अनेक ‎‎विश्व  ‎रिकार्ड बनाये हैं। इस ‎सिल‎सिले ‎दिग्गज गेंदबाजों को उन्होंने घुटने टेंकने पर मजबूर ‎किया है।  लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज पेसर मिचेल जॉनसन ने वनडे के  शतकवीर विराट को सबसे आसान विकेट बताया। दरअसल, मिचेल वही गेंदबाज हैं जिनके साथ टेस्ट मैच में विराट की बीच मैदान में तीखी बहस देखने को मिली थी।

IND Vs AUS, 1st ODI: Mitchell Starc Made A Big Record By Taking The Wicket  Of Virat Kohli, Left This Veteran Player Behind | IND Vs AUS, 1st ODI: विराट  का विकेट

 

विराट और मिचेल जॉन्सन की द्ववंदात्मक कहानी शुरू होती है साल 2014 से, जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही थी। इस सीरीज में विराट कोहली टेस्ट मैच के दौरान अपनी पीक पर मिचेल पर हावी होते नजर आए थे। मैच के बीच विराट ने मिचेल की गेंद पर सामने शॉट खेला और गेंद मिचेल के हाथों में गई। बॉल पकड़ते ही तेज गेंदबाज ने विराट की ओर तेजी से थ्रो फेंक दिया जो कोहली की बॉडी पर लगी और कोहली गिर पड़े। 

IND Vs AUS, 1st ODI: Mitchell Starc Made A Big Record By Taking The Wicket  Of Virat Kohli, Left This Veteran Player Behind | IND Vs AUS, 1st ODI: विराट  का विकेट

 

इस घटना के बाद दोनों प्लेयर्स के बीच गर्मा-गरमी देखने को मिली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल रहा है। वहीं, अब इंस्टाग्राम पर मिचेल जॉनसन के द्वारा एक कमेंट वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लगता है कि पूर्व गेंदबाज ने उस कहानी को हवा दी है। मिचेल की एक पोस्ट पर फैन ने लिखा, ‘आप विराट के पसंदीदा गेंदबाज हैं।’ जिसके जवाब में जॉनसन लिखते हैं। ‘वह मेरा सबसे आसान विकेट था।’

ये भी जानिए...........

IND Vs AUS, 1st ODI: Mitchell Starc Made A Big Record By Taking The Wicket  Of Virat Kohli, Left This Veteran Player Behind | IND Vs AUS, 1st ODI: विराट  का विकेट

- पाक टीम के लिए नस्लीय शब्द ‘पाकी के संबोधन पर ऑस्ट्रेलिया ने मांगी माफी

 

विराट कोहली के खिलाफ मिचेल जॉनसन ने साल 2015 वर्ल्ड कप में कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने विराट को महज 1 के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। नॉकआउट मुकाबले में कंगारू टीम ने भारत को करारी शिकस्त दे दी थी। जॉनसन ने अपने करियर में विराट को 4 बार आउट किया है जिसमें से 3 बार टेस्ट में विराट का शिकार किया। मिचेल जॉनसन ने साल 2018 में अपने करियर पर विराम लगा दिया था। वहीं, विराट कोहली अभी भी एक्शन में नजर आते हैं। 

 

IND Vs AUS, 1st ODI: Mitchell Starc Made A Big Record By Taking The Wicket  Of Virat Kohli, Left This Veteran Player Behind | IND Vs AUS, 1st ODI: विराट  का विकेट

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag