- एमसीडी चुनाव के एक साल आप भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज

एमसीडी चुनाव के एक साल आप भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज


नई दिल्ली । एमसीडी चुनाव के एक साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर भी बृहस्पतिवार को सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और विपक्ष भाजपा में राजनीतिक घमासान मचा रहा। एक ओर जहां प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में भाजपा के पार्षद सिविक सेंटर के बाहर धरने पर बैठे तथा एमसीडी में आप की सरकार को नाकाम बताते हुए सात दिसंबर को काला दिवस के रूप में मनाया। वहीं, पत्रकार वार्ता में आप पार्षद भाजपा के 15 वर्ष के कार्यकाल को भ्रष्टाचार से लिप्त बताते हुए हमलावर रहे और एमसीडी में आप सरकार द्वारा लिए कई निर्णयों को ऐतिहासिक बताया।

Delhi Mcd Election Result,AAP, बीजेपी और कांग्रेस के बीच तेज हुई जुबानी जंग...  एमसीडी चुनाव के बाद भी दिल्ली की सियासत में क्यों मचा है घमासान? - 'aap'  divided delhi ...

 

 वीरेंद्र सचदेवा सिविक सेंटर के बाहर धरने पर बैठे भाजपा पार्षदों को संबोधित करते हुए दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाते हुए कहा कि आप पार्षदों ने एमसीडी को लूट का माध्यम बना लिया है। अवैध निर्माण व सरकारी भूमि पर कब्जे करवाने के साथ संपत्ति कर विभाग के माध्यम से भी जनता को लूट रहे हैं। लगे हाथ उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि आप के नेताओं द्वारा यह झूठा प्रचार किया जाता है कि भाजपा ने अपने 15 सालों में कुछ नहीं किया। जबकि आर्थिक साधनों के अभाव के बावजूद भाजपा शासित एमसीडी ने कंपैक्टर लगाए, सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी। इसी तरह 12,591 सफाईकर्मियों को पक्का किया। सामुदायिक भवन बनाए।

Delhi Mcd Election Result,AAP, बीजेपी और कांग्रेस के बीच तेज हुई जुबानी जंग...  एमसीडी चुनाव के बाद भी दिल्ली की सियासत में क्यों मचा है घमासान? - 'aap'  divided delhi ...

ये भी जानिए...........

- प्रदूषण ने जीना किया मुहाल सिरदर्द और सांस की समस्या झेल रहे दिल्लीवासी

सैकड़ों स्कूलों के साथ प्रतिभा विद्यालय के भवन बनवाए। जिम वाले पार्क विकसित किए। पार्टी ने 15 साल एमसीडी के माध्यम से जनसेवा की और निगम को संविधान अनुसार चलाया पर आप ने राजनीतिक द्वेष काम करते हुए एमसीडी की संवैधानिक स्थाई व अन्य समितियों तथा क्षेत्रीय समितियों का गठन ना कर आराजकता फैला दी है। इस मौके पर सचदेवा ने सभी पार्टी पार्षदों से एमसीडी सरकार की हर गतिविधियों पर नजर रखने का भी आह्वान किया। भाजपा की प्रदेश महामंत्री कमलजीत सहरावत ने कहा कि एमसीडी में आप को आए एक साल हो गए हैं, लेकिन इस एक वर्ष में सुनियोजित साजिश के तहत अभी तक कोई कमेटी नहीं बनाई गई है। निगम में 23 कमेटी और 12 जोन कमेटी बनती है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag