-सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गीता भवन गली, छोटी माता गढ़ैया से हुआ था लापता
भिण्ड। एक 13 वर्षीय बालक घर के बाहर खेल रहा था, जो अचानक गुम हो गया, जिसकी तलाश परिजनों ने रिश्तेदार-नातेदार सभी जगह तलाश की फिर भी पता नहीं चला तो थाने पहुंचकर अज्ञात के विरुद्ध बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गीता भवन गली छोटी माता गढ़ैया में घटित हुई। फरियादी राजेश कुमार राठौर पुत्र बाबूराम राठौर निवासी गीता भवन छोटी माता गढ़ैया ने बताया कि 7 दिसम्बर शाम 5 बजे उनका लड़का नीरज राठौर उर्फ ललुआ उम्र 13 वर्ष जो घर के बाहर खेलने की बोलकर निकला था, जिसके बाद घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश सभी जगह की फिर भी पता नहीं चला तब जाकर थाने पहुंचे और पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करायी।