नयी दिल्ली। देश के पूर्व गवर्नर जनरल और महान स्वतंत्रता सेनानी सी राजगोपालाचारी को उनकी जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री खडगे ने चक्रवर्ती राजगोपालाचारी के बारे में अपने विचार उद्धृत करते हुए एक्स पर कहा कि एकरूपता थोपकर आप देश में एकता नहीं ला सकते- राजगोपालाचारी। उन्होंने कहा भारत रत्न सी. राजगोपालाचारी को उनकी जयंती पर हमारी विनम्र श्रद्धांजलि।
महात्मा गांधी ने उन्हें अपना अंतरात्मा का रक्षक बताया। बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी राजाजी कुशल लेखक, विश्वशांति, निरस्त्रीकरण तथा दलित अधिकारों के प्रबल समर्थक होने के साथ ही राष्ट्रीय आंदोलन के एक मजबूत स्तंभ थे। इधर कांग्रेस पार्टी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि सामाजिक सुधार के प्रति समर्पित सी राजगोपालाचारी ने दलितों के उत्थान के लिए हमेशा काम किया और मद्रास प्रेसीडेंसी में मंदिर प्रवेश उद्घोषणा भी जारी की।