- मेग लैनिंग के संन्यास के बाद हीली बनीं आस्ट्रेलिया म‎हिला टीम की कप्तान

मेग लैनिंग के संन्यास के बाद हीली बनीं आस्ट्रेलिया म‎हिला टीम की कप्तान


मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की दिग्गज मेग लैनिंग के संन्यास के बाद अब नए कप्तान के रुप में ए‎लिसा हीली के नाम की घोषणा की गई है। बता दें ‎कि लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान संभालने वाली इस धुरंधर महिला खिलाड़ी ने क्रिकेट के अलविदा कह दिया है। उनके संन्यास के बाद एलिसा हीली को सभी प्रारूपों में पूर्णकालिक कप्तान नियुक्त किया गया है और वह इस महीने भारत दौरे से अपनी नई भूमिका शुरू करेंगी। बता दें ‎कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 21 दिसंबर से मुंबई में एक टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए भारत का दौरा करेगी। 

 

लैनिंग की जगह हीली बनीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तान, भारत दौरे से संभालेंगी कमान  - Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हीली ने इससे पहले जून से इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया था। एडिलेड स्ट्राइकर्स को महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में लगातार दो खिताब दिलाने वाली ऑलराउंडर तहलिया मैक्ग्रा टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। बता दें ‎कि 33 साल की हीली पिछले कुछ समय से शानदार लय में है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14 साल से सक्रिय हीली इससे पहली टीम की उपकप्तान थी। 

ये भी जानिए..................

लैनिंग की जगह हीली बनीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तान, भारत दौरे से संभालेंगी कमान  - Dainik Savera Times | Hindi News Portal

- ओपन हुई उस्मान ख्वाजा की लव स्टोरी, शादी के ‎लिए पत्नी ने बदला है धर्म

नई कप्तान हीली ने अनी नई भूमिका के बारे में कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के झंडे को ऊंचा रखने के लिए जो भी करना होगा वह करेंगी। हीली ने कहा ‎कि मैं कप्तान की भूमिका स्वीकार करके सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं हमारी टीम का नेतृत्व करने के अवसर के लिए आभारी हूं। मैंने वास्तव में पिछले कुछ महीनों में खिलाड़ियों के समर्थन का लुत्फ उठाया है। मेरा दृष्टिकोण वही रहेगा जो पहले था, लेकिन मैं इस भूमिका पर अपनी छाप छोड़ने का प्रयास करूंगी और सुनिश्चित करूंगी कि टीम को अतीत में जो सफलता उसे जारी रखूं। मैं इस समूह के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगी।
लैनिंग की जगह हीली बनीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तान, भारत दौरे से संभालेंगी कमान  - Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag