- ओपन हुई उस्मान ख्वाजा की लव स्टोरी, शादी के ‎लिए पत्नी ने बदला है धर्म

ओपन हुई उस्मान ख्वाजा की लव स्टोरी, शादी के ‎लिए पत्नी ने बदला है धर्म


नई दिल्ली । पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा की लव स्टोरी ओपन हो गई है। उन्होंने अपने से 9 साल छोटी लड़की से शादी की है, जब‎कि पत्नी ने उनसे शादी करने के ‎लिए अपना धर्म भी बदला है। उस्मान ख्वाजा का जन्म पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुआ था। लेफ्ट हैंड इस बैटर ने हाल में बताया कि वह पाकिस्तान के लिए क्रिकेट भले ही नहीं खेलते लेकिन अपने जन्म स्थान वाले देश से उन्हें बहुत प्यार है। गौरतलब है ‎कि ख्वाजा बेहद कम उम्र में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। उन्होंने साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। 

 

Australina | In Pics: उस्मान ख्वाजा से शादी के लिए बदला धर्म, कबूल किया  इस्लाम, बेहद दिलचस्प है लव स्टोरी

मौजूदा समय में वह रेड बॉल क्रिकेट के शानदार बल्लेबाजों में शुमार हैं। ख्वाजा की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। उन्होंने अपने से 9 साल छोटी उम्र की लड़की से शादी की है जिसने पाकिस्तानी मूल के इस क्रिकेटर से ब्याह रचाने के लिए अपना धर्म बदल लिया था। ख्वाजा की पत्नी का नाम रेचल मैक्लेलेन है। उनकी साल 2016 में सगाई हुई थी। 2 साल बाद 2018 में दोनों ने शादी कर ली। शादी से पहले रेचल कैथोलिक क्रिश्चियन थीं। हालांकि शादी के लिए उन्होंने इस्लाम अपनाया और शादी इस्लामिक रीति रिवाज से हुई।

Australina | In Pics: उस्मान ख्वाजा से शादी के लिए बदला धर्म, कबूल किया  इस्लाम, बेहद दिलचस्प है लव स्टोरी

रेचल बहुत ही खूबसूरत और चार्म हैं। बताया जाता है ‎कि वह अपनी खूबसूरती से हॉलीवुड अभिनेत्रियों को मात देती हैं। रेचल अपनी खूबसूरती के लिए चर्चा में रहती हैं। ख्वाजा की उम्र 36 साल है जबकि रेचल 27 साल की हैं। रेचल सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर रचेल के 114के फॉलोअर्स हैं। उस्मान ख्वाजा और रचेल की दो बेटियां भी हैं। बता दें ‎कि ख्वाजा और रचेल की पहली मुलाकात सिडनी में हुई थी। हालां‎कि धर्म बदलने को लेकर उस्मान ख्वाजा ने कहा था कि रचेल ने बिना किसी दबाव के इस्लाम कबूला है। उस्मान ख्वाजा ने अपने 21वें बथर्ड के मौके पर साल 2016 में रेचल को प्रपोज किया था। 

ये भी जानिए..................

Australina | In Pics: उस्मान ख्वाजा से शादी के लिए बदला धर्म, कबूल किया  इस्लाम, बेहद दिलचस्प है लव स्टोरी

- आईसीसी ट्रॉफी पर है बीसीसीआई की ‎निगाह, इस‎लिए बनाया राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने घुड़सवारी के दौरान न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में रचेल के सामने अपने प्यार का इजहार किया था। उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलियाई टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं लेकिन मुश्किल समय में उनकी पत्नी हमेशा उनके साथ खड़ी रहती हैं। चार साल की उम्र में ख्वाजा की फैमिली इस्लामाबाद से न्यू साउथ वेल्स आ गई थी। बता दें ‎कि उस्मान ख्वाजा इस समय पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने की तैयारी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर को पर्थ के वाका स्टेडियम में खेला जाएगा। 
Australina | In Pics: उस्मान ख्वाजा से शादी के लिए बदला धर्म, कबूल किया  इस्लाम, बेहद दिलचस्प है लव स्टोरी

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag