- पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज का ‘यू टर्न

पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज का ‘यू टर्न


कराची । टेस्ट श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलया दौरे से बाहर होने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की काफी आलोचना की थी अब उन्होंने ‘यू टर्न लेते हुए  ‘बिग बैश लीग में खेलने के लिए उन्हें एनओसी (अनापत्ति पत्र) प्रदान करने के फैसले का बचाव किया। वहाब ने पिछले महीने पाकिस्तान की टेस्ट टीम की घोषणा के वक्त हारिस की आलोचना की थी क्योंकि उन्होंने आस्ट्रेलिया में तीन मैचों के लिए चयन के खुद को उपलब्ध नहीं कराया था। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए वहाब ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस एनओसी का इंतजाम किया है ताकि हारिस न्यूजीलैंड में टी20 श्रृंखला के लिए फॉर्म में बरकरार रहें। Cricket News : Pakistan chief selector Wahab Riaz does U turn on fast  bowler Haris Rauf BBL stint - आलोचना करने के बाद पाकिस्तान के वहाब रियाज ने  लिया यू टर्न, हारिस

ये भी जानिए..................

- मेग लैनिंग के संन्यास के बाद हीली बनीं आस्ट्रेलिया म‎हिला टीम की कप्तान

Cricket News : Pakistan chief selector Wahab Riaz does U turn on fast  bowler Haris Rauf BBL stint - आलोचना करने के बाद पाकिस्तान के वहाब रियाज ने  लिया यू टर्न, हारिस

वहाब ने आगे कहा कि  न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए अभी डेढ़ महीने का समय है और इस दौरान हारिस कोई क्रिकेट नहीं खेल रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ बिग बैश का उसका अनुबंध केवल पांच मैच का ही है। उन्होंने कहा, ‘डेढ़ महीने तक कोई क्रिकेट नहीं होगा और वह एक तेज गेंदबाज है तो उसकी लय बनी रहे, यह सुनिश्चित करना होगा इसलिए हमने उन्हें एनओसी दी है जो सात से 28 दिसंबर तक है। इसमें बिग बैश लीग के पांच मैच कवर हो जायेंगे ताकि वह पाकिस्तानी टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना हो सके। एनओसी देने के पीछे का कारण यही है। 

Cricket News : Pakistan chief selector Wahab Riaz does U turn on fast  bowler Haris Rauf BBL stint - आलोचना करने के बाद पाकिस्तान के वहाब रियाज ने  लिया यू टर्न, हारिस

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag