- एयर इंडिया केबिन क्रू और पायलट्स के ‎लिए मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की यूनिफॉर्म

एयर इंडिया केबिन क्रू और पायलट्स के ‎लिए मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की यूनिफॉर्म


मुंबई। प्रायवेट ‎विमानन कंपनी एयर इंडिया के केबिन क्रू और पायलट्स के ‎लिए मनीष मल्होत्रा ने यूनिफॉर्म डिजाइन की है। ‎जिसे कंपनी ने मंगलवार को अपने चालक दल के सदस्यों (केबिन और कॉकपिट क्रू) के लिए पेश की। इसे फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया है। इस संबंधन में कंपनी ने कहा कि नई पोशाक अगले कुछ महीनों में चरणवार तरीके से उपयोग में लाई जाएगी। इसे सबसे पहले देश के पहले एयरबस ए350 विमान के चालक दल सदस्यों को पहनने के ‎लिए दिया जाएगा।

मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई यूनिफॉर्म पहनेंगें एयर इंडिया के केबिन क्रू  और पायलट्स, सामने आई पहली झलक - pilot cabin crew uniforms air india  manishmalhotra-mobile

 

 वीडियो के अनुसार एयरलाइन की महिला केबिन क्रू सदस्य आधुनिक लुक के साथ ओम्ब्रे साड़ी पहनेंगी, जबकि पुरुष बंदगले का सूट पहनेंगे। कॉकपिट क्रू के लिए, प्रसिद्ध डिजाइनर मल्होत्रा ने क्लासिक ब्लैक सूट डिजाइन किए हैं। एयर इंडिया का नया यूनिफॉर्म अगले कुछ महीनों में चरणबद्ध तरीके से इस्तेमाल में लाया जाएगा।

 

ये भी जानिए..........

मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई यूनिफॉर्म पहनेंगें एयर इंडिया के केबिन क्रू  और पायलट्स, सामने आई पहली झलक - pilot cabin crew uniforms air india  manishmalhotra-mobile

- सभी चुनाव आयुक्तों को सुप्रीम कोर्ट के जजों के बराबर का दर्जा

एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक कैम्पबेल विल्सन ने कहा ‎कि एयर इंडिया की चालक दल की पोशाक विमानन इतिहास में दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित वर्दी में से एक है, और हमारा दृढ़ विश्वास है कि मनीष मल्होत्रा का अभिनव पहनावा एयर इंडिया के भविष्य की कहानी के लिए रोमांचक और नया अध्याय लिखेगा। मनीष मल्होत्रा ने इन डिजाइंस के बारे में कहा कि उनका उद्देश्य ऐसी वर्दी बनाना है जो भारत की विविध संस्कृति और परंपराओं के सार को कैप्चर करे और साथ ही एक आधुनिक और परिष्कृत रूप भी दे सके। उन्होंने कहा ‎कि मैं इस काम के ‎लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे एयर इंडिया के लिए वर्दी डिजाइन करने का मौका मिला है।
मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई यूनिफॉर्म पहनेंगें एयर इंडिया के केबिन क्रू  और पायलट्स, सामने आई पहली झलक - pilot cabin crew uniforms air india  manishmalhotra-mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag