- सजायाफ्ता आजम खां से  प‎रिजनो ने की मुलाकात

सजायाफ्ता आजम खां से  प‎रिजनो ने की मुलाकात


-पत्नी तंजीन और पुत्र अब्दुल्ला का जाना हाल


सीतापुर ।सीतापुर जिला कारागार में सजायाफ्ता आजम खां से हरदोई से आये उनके प‎रिजन साढ़ू जियाउर रहमान और साली तनवीर फातिमा ने मुलाकात की। रामपुर के सपा नेता अजय कुमार ने आजम से जेल में मुलाकात कर उनका हाल जाना। जेल में दूसरी बार मुलाकात करने आये साढू से आजम खां ने अपनी पत्नी तंजीम के स्वास्थ्य का हालचाल लिया। वहीं शनिवार को आजम से जेल में पत्नी तंजीम की बहन और उनके शौहर सहित रामपुर के सपा नेता अजय कुमार ने आजम से मुलाकात की।

 

बैरंग लौटे अजय राय! जेल में नहीं हुई आजम खान से मुलाकात, बोले- सपा नेता पर  हो रहा अत्याचार - Azam Khan sitapur jail Ajay Rai congress vs Samajwadi  Party akhilesh yadav

जेल मैनुअल के अनुसार सभी ने जेल के ऑनलाइन पंजीकरण केंद्र पर पहुंचकर ऑनलाइन मुलाकात पर्ची कटवाई। इसके बाद तीनों ने करीब 12 बजे हाथों पर मुलाकाती मुहर के साथ जेल में दाखिल हुए। आजम से जेल में मुलाकात के दौरान आजम खां से बेटे अब्दुल्ला और पत्नी तंजीम का हाल जाना।

ये भी जानिए...................

बैरंग लौटे अजय राय! जेल में नहीं हुई आजम खान से मुलाकात, बोले- सपा नेता पर  हो रहा अत्याचार - Azam Khan sitapur jail Ajay Rai congress vs Samajwadi  Party akhilesh yadav

- म‎स्जिद ‎निर्माण के ‎लिए एक‎त्रित ‎किया जायेगा चन्दा :इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट

गौरतलब है ‎कि रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम और पत्नी तंजीम सहित बेटे अब्दुल्ला को 7-7 साल की सजा सुनाई थी। 22 अक्टूबर की सुबह आजम को सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। बीती 25 अक्टूबर को बेटे अदीब ने आजम से जेल में पहली मुलाकात और 14 नवंबर को दूसरी मुलाकात की थी। शनिवार की दोपहर बेटे अदीब ने आजम से जेल में तीसरी बार मुलाकात कर पिता का हाल जाना है। बीते 9 दिसंबर को जिला कारागार में बंद आजम खां से बेटे अदीब ने तीसरी बार मुलाकात की है। रामपुर से आये बेटे अदीब के साथ आजम के करीबी सलीम और फरहान अली ने भी बेटे के साथ जेल में आजम से मुलाकात करते हुए उनका हाल जाना।

बैरंग लौटे अजय राय! जेल में नहीं हुई आजम खान से मुलाकात, बोले- सपा नेता पर  हो रहा अत्याचार - Azam Khan sitapur jail Ajay Rai congress vs Samajwadi  Party akhilesh yadav

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag