- म‎स्जिद ‎निर्माण के ‎लिए एक‎त्रित ‎किया जायेगा चन्दा :इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट

म‎स्जिद ‎निर्माण के ‎लिए एक‎त्रित ‎किया जायेगा चन्दा :इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट


-40 हजार वर्गफीट में बनने वाली मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह अयोध्या मस्जिद में होंगे अस्पताल, पुस्तकालय, रसोई और संग्रहालय 
अयोध्या। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के आधार पर अयोध्या के धन्नीपुर में म‎स्जिद ‎निर्माण के ‎लिए आवं‎टित जमीन पर निर्माणकार्य अगले साल मई से शुरू होने की संभावना है।  मस्जिद का निर्माण कर रहे इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट ने बताया ‎कि अगले साल फरवरी से इस परियोजना के लिए व्यापक रूप से चंदा जुटाने के मकसद से विभिन्न राज्यों और जिलों में एक-एक प्रभारी बनाने का इरादा किया है।

Ayodhya:मस्जिद के लिए चंदा जुटाएगा ट्रस्ट, धन जुटाने के लिए देश भर के लोगों  से करेगा संपर्क - Trust Will Collect Donations To Build A Mosque In  Ayodhya. - Ayodhya News

 

ट्रस्ट के मुख्य न्यासी और उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर फारूकी ने बताया, अभी तक यही योजना है कि धन्नीपुर गांव में दी गई पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद का निर्माण अगले साल मई में शुरू हो जाएगा। ट्रस्ट के मुख्य न्यासी और उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर फारूकी ने बताया, ‎कि योजना अनुसार धन्नीपुर गांव में दी गई पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद का निर्माण अगले साल मई में शुरू हो जाएगा। फारूकी ने बताया, मस्जिद का अंतिम डिजाइन फरवरी के मध्य तक मिल जाने की संभावना है। उसके बाद उसे प्रशासनिक मंजूरी के लिए प्रस्तुत कर दिया जाएगा। फरवरी में ही परिसर में साइट ऑफिस खोल दिया जाएगा। फारूकी ने कहा कि कुछ वित्तीय बाधाओं के साथ-साथ मस्जिद के डिजाइन में आमूल-चूल बदलाव की वजह से नए सिरे से औपचारिकताएं शुरू किए जाने के कारण मस्जिद के निर्माण में देर हो रही है। 

Ayodhya:मस्जिद के लिए चंदा जुटाएगा ट्रस्ट, धन जुटाने के लिए देश भर के लोगों  से करेगा संपर्क - Trust Will Collect Donations To Build A Mosque In  Ayodhya. - Ayodhya News

 

उन्होंने कहा कि भारत में मस्जिद का नाम आते ही लोगों के दिमाग में एक परंपरागत मस्जिद की आकृति उभरती है और इसी वजह से ट्रस्ट द्वारा तैयार की गई मस्जिद के डिजाइन की उतनी स्वीकार्यता नहीं थी, नतीजतन ट्रस्ट ने मस्जिद का नए सिरे से डिजाइन तैयार कराया है और अब यह मस्जिद 15 हजार वर्ग फुट के बजाय करीब 40 हजार वर्गफीट में होगी। वित्तीय सहायता के लिए चंदा इकट्ठा करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर फारूकी ने कहा,‘‘ अभी हमने जिलों में जाने के कार्यक्रम को फिलहाल रोक रखा है। अभी ट्रस्ट से जुड़ी मुंबई की टीम इस मामले पर काम कर रही है

Ayodhya:मस्जिद के लिए चंदा जुटाएगा ट्रस्ट, धन जुटाने के लिए देश भर के लोगों  से करेगा संपर्क - Trust Will Collect Donations To Build A Mosque In  Ayodhya. - Ayodhya News

 और उम्मीद है कि एक-डेढ़ महीने में ट्रस्ट के पास पर्याप्त धन आ जाएगा। उन्होंने कहा ‎कि धन संग्रह के ‎लिए कुछ राज्यों में परियोजना के लिए वित्त पोषण हासिल करने के लिए ‎जिम्मेदार लोगों का चयन ‎किया जायेगा जिसमें पारदर्शिता और जवाबदेही हो। ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने बताया कि सरकार द्वारा दी गई जमीन पर मस्जिद के साथ-साथ एक अस्पताल, पुस्तकालय, सामुदायिक रसोई और एक संग्रहालय का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मस्जिद का नाम मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह अयोध्या मस्जिद होगा ‎जिसके ‎लिए मुंबई के एक समूह को निर्माण समिति का प्रभारी बनाया गया है।

 

ये भी जानिए...................

- एफआईआर में देरी अभियोजन पक्ष के लिए घातक : सुप्रीम कोर्ट

 एक सवाल के जवाब में हुसैन ने स्पष्ट किया कि मस्जिद की आधारशिला रखने के लिए सऊदी अरब की मस्जिद-ए-हरम के इमाम को बुलाने का ट्रस्ट का अभी तक कोई इरादा नहीं है। गौरतलब है ‎कि उच्चतम न्यायालय ने नौ नवंबर 2019 को राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में अपना फैसला सुनाते हुए विवादित स्थल पर राम मंदिर का निर्माण कराने और मुसलमानों को अयोध्या में किसी प्रमुख स्थान पर मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया था। राम मंदिर का निर्माण जोरों पर है और अगले साल 22 जनवरी को मंदिर में विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की जोरदार तैयारी की जा रही है। 

Ayodhya:मस्जिद के लिए चंदा जुटाएगा ट्रस्ट, धन जुटाने के लिए देश भर के लोगों  से करेगा संपर्क - Trust Will Collect Donations To Build A Mosque In  Ayodhya. - Ayodhya News

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag