- मप्र सरकार पर तीन लाख 31 हजार करोड़ है कर्ज

मप्र सरकार पर तीन लाख 31 हजार करोड़ है कर्ज


सरकारी खजाने पर बना हुआ हैं वित्तीय संकट 


भोपाल । वर्तमान में मध्यप्रदेश सरकार के ऊपर तीन लाख 31 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है। नई सरकार के खजाने पर वित्तीय संकट मंडरा रहा हैं। ऐसे हालातों के बीच राज्य सरकार अभी भी 15 हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले सकती है। सर्वप्रथम कोशिश यही होगी कि स्वयं के वित्तीय संसाधन को बढ़ाया जाए। इसके लिए वित्त विभाग ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि राजस्व संग्रहण का निर्धारित लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाए। इसी बीच नई सरकार ने 38 विभागों की योजनाओं पर वित्तीय रोक लगा दी है। वित्त विभाग ने विभागों की योजनाओं में राशि व्यय करने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। इसमें नगरीय प्रशासन विभाग की महाकाल परिसर विकास योजना, मेट्रो ट्रेन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा संचालित तीर्थ दर्शन योजना भी शामिल है। इसके अलावा अपंजीकृत निर्माण मजदूरों को अंत्येष्टि एवं अनुग्रह राशि देने की योजना भी समाप्त कर दी गई है। 

Madhya Pradesh Government : विकास योजनाओं को पटरी पर लाने के लिए पांच सौ  करोड़ का कर्ज - Madhya Pradesh Government Five hundred crore loan to put  development plans back on track

ये भी जानिए...................

- नए जोश के साथ चुनावी समर में उतरेंगे पटवारी

Madhya Pradesh Government : विकास योजनाओं को पटरी पर लाने के लिए पांच सौ  करोड़ का कर्ज - Madhya Pradesh Government Five hundred crore loan to put  development plans back on track

वित्तीय संकट के मददेनजर सरकार गृह विभाग के अंतर्गत थानों के सुदृढ़ीकरण, परिवहन विभाग की ग्रामीण परिवहन नीति के क्रियान्वयन, खेल विभाग के खेलो इंडिया एमपी, सहकारिता विभाग की मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना, लोक निर्माण विभाग की विभागीय संपत्तियों के संधारण, स्कूल शिक्षा विभाग की निश्शुल्क पाठ्य सामग्री के प्रदाय, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लेपटाप प्रदाय, एनसीसी के विकास एवं सुदृढीकरण, जनजातीय कार्य विभाग टंट्या भील मंदिर के जीणोद्धार, उच्च शिक्षा विभाग की योजना, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के नए आईटी पार्क की स्थापना, विमानन विभाग की भू-अर्जन के लिए मुआवजा, ग्रामीण विकास विभाग की पीएम सड़क योजना में निर्मित सड़कों का नवीनीकरण और महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए भवन निर्माण सहित अन्य योजनाओं में व्यय बिना वित्त विभाग की अनुमति के नहीं किया जा सकेगा। इन कार्यों को संपन्न कराने के लिए संबंधित विभागों को अनुमति लेना आवश्यक होगा।

Madhya Pradesh Government : विकास योजनाओं को पटरी पर लाने के लिए पांच सौ  करोड़ का कर्ज - Madhya Pradesh Government Five hundred crore loan to put  development plans back on track

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag