- राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश-विदेश में उत्साह का माहौल

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश-विदेश में उत्साह का माहौल


नई दिल्ली । राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर देश-विदेश में उत्साह का माहौल है। अगले वर्ष के आरंभ में होने वाले इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर विहिप द्वारा लोगों को घर के नजदीक के मंदिरों में आकर समाज के साथ यह उत्सव मनाने का आग्रह किया जा रहा है। इसे लेकर समाज के प्रबुद्ध लोगों और प्रमुख मंदिर संचालकों के साथ बैठकों का दौर तेज है। विहिप दिल्ली के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के अनुसार इन बैठकों में जोर इसपर भी है 

देश ही नहीं, विदेशों में भी दिखेगा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का  उत्सव - Pran pratishtha mahotsav of ramlala will be seen not only in the  country but also in foreign –

ये भी जानिए...................

- नकली क्रीम बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ मालिक गिरफ्तार

देश ही नहीं, विदेशों में भी दिखेगा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का  उत्सव - Pran pratishtha mahotsav of ramlala will be seen not only in the  country but also in foreign –

कि इस उत्सव को आनंदपूर्वक मनाया जाए। शक्ति प्रदर्शन से बचा जाए। ताकि, कोई विघ्न न हो। इसलिए पूरा जोर नजदीक के मंदिरों में आयोजन पर है। उधर, विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि हमारा सबका ध्यान पूरा ध्यान मंदिरों में आयोजन पर है। देश-विदेश में पांच लाख से अधिक मंदिरों में प्राण-प्रतिष्ठा अवसर को आनन्दपूर्वक मनाया जाएगा। हमारी कोशिश है कि पांच साल के बालक से लेकर वृद्ध और व्हीलचेयर पर बैठे लोग भी मंदिर पहुंचे और सामूहिक रूप से उअपने घर के नजदीक के मंदिर को ही राम मंदिर मानकर उत्सव मनाए।
देश ही नहीं, विदेशों में भी दिखेगा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का  उत्सव - Pran pratishtha mahotsav of ramlala will be seen not only in the  country but also in foreign –

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag