- इंडी गठबंधन में नीतीश की संभावनाएं खत्म हुईं: सुशील मोदी

इंडी गठबंधन में नीतीश की संभावनाएं खत्म हुईं: सुशील मोदी


पटना । भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सीएम नीतीश के बीमार रहने से उनके इंडी गठबंधन का नेता चुने जाने की संभावनाएं भी खत्म हो गई हैं।सुशील मोदी ने एक बयान जारी कर कहा कि इंडी गठबंधन की पिछली 3 बैठकों जैसे ही 19 दिसंबर की बैठक भी फ्लॉप होगी। उसमें चाय पार्टी और फोटो सेशन के अलावा कुछ नहीं होने वाला है

पीएम प्रत्याशी तो दूर नीतीश अब गठबंधन में संयोजक पद के लायक भी नहींः सुशील  मोदी - statement of sushil kumar modi-mobile

 उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन के घटक दलों में आप के नेता अरविंद केजरीवाल विपश्यना ध्यान करने के लिये 10 दिन की छुट्टी पर चले गए। शरद पवार की पार्टी टूट चुकी है, ममता दीदी का कोई भरोसा नहीं और नीतीश कुमार कब बीमार हो जाएं पता नहीं। भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेतृत्व में एकजुट होने का दावा करने वाला विपक्ष 3 हिंदी भाषी राज्यों में करारी हार से हताश है। ये थके-हारे लोग कोई बड़ा निर्णय लेने की स्थिति में भी नहीं हैं। वे लोग भाजपा के विरुद्ध साझा उम्मीदवार भी नहीं तय कर पाएंगे।

ये भी जानिए...................

- दिल्ली के एलजी ने जाली पासपोर्ट मामले में 11 के खिलाफ मुकदमे को दी मंजूरी

पीएम प्रत्याशी तो दूर नीतीश अब गठबंधन में संयोजक पद के लायक भी नहींः सुशील  मोदी - statement of sushil kumar modi-mobile

मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनावों में जातीय जनगणना का कार्ड नहीं चला और इंडी गठबंधन बनने के बाद की इस पहली बड़ी चुनावी परीक्षा में जनता ने विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि इस सब के बाद नीतीश कुमार के करीबी लोग उन्हें पीएम -उम्मीदवार बनाने का सब्जबाग दिखाते रहते हैं। बिहार में जनता दल यूनाइटेड और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी अब भ्रम फैला रही है कि कांग्रेस यदि क्षेत्रीय दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ती तो परिणाम अलग होते। विपक्ष यदि मिलकर भी चुनाव लड़ता तो प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के आगे फैल हो  पाता। 

पीएम प्रत्याशी तो दूर नीतीश अब गठबंधन में संयोजक पद के लायक भी नहींः सुशील  मोदी - statement of sushil kumar modi-mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag