- स्कूल जा रही 13 साल की बच्ची को अगवा कर रातभर ‎किया गैंगरेप

स्कूल जा रही 13 साल की बच्ची को अगवा कर रातभर ‎किया गैंगरेप


-राजस्थान के दौसा में हुई वारदात, घटना को अंजाम देकर आरोपी भाग ‎निकले


दौसा,। राजस्थान के दौसा मे 8वीं क्लास की छात्रा को अगवा करके उसके साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। पु‎लिस से ‎मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा देने जा रही एक 13 साल की बच्ची के साथ यह घटना हुई है। इस संबंध में असिस्टेंट पुलिस सुपरिंटेंडेंट रामचंद्र सिंह नेहरा ने कहा ‎कि लालसोट कस्बे के मंडवारी थाना क्षेत्र में घटना हुई जब दो आरोपियों ने बच्ची को अगवा कर लिया। बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद आरोपी इसे मलरना डूंगर में एक पेट्रोल पंप के पास छोड़कर भाग गए। इस ‎सिल‎सिले में रविवार रात दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और प्राथमिक पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

 

13 year old girl kidnapped from school taken to several states and  gangraped by the accused | स्कूल से 13 साल की बच्ची का अपहरण, कई राज्यों  में ले जाकर आरोपियों ने

गुरुवार सुबह बच्ची स्कूल में अपनी 8वीं क्लास की परीक्षा देने के लिए जा रही थी। रास्ते में बाइक पर आए दो आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया। एएसपी ने बताया कि आरोपी पीड़िता को स्कूल से 30 किलोमीटर दूर एक सुनसान स्थान पर ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया। अगली सुबह वे बच्ची को एक पेट्रोल पंप के पास छोड़ गए। स्थानीय लोगों ने बच्ची को देखने के बाद पुलिस को खबर दी।  नेहरा ने कहा ‎कि स्थानीय पुलिस ने बच्ची के माता-पिता से संपर्क किया और दौसा पुलिस से भी बात की। इसके बाद दोनों मौके पर पहुंचे।

ये भी जानिए...................

- राहुल सोलंकी की हत्या मामले में दो आरोपितों को राहत

13 year old girl kidnapped from school taken to several states and  gangraped by the accused | स्कूल से 13 साल की बच्ची का अपहरण, कई राज्यों  में ले जाकर आरोपियों ने

पूछताछ के दौरान बच्ची ने बताया कि एक आरोपी सुरेश मीणा (22) को वह जानती थी। वह एक अन्य आरोपी के साथ बाइक से आया और उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया। बाद में उन्होंने उसके साथ गैंगरेप किया। बच्ची के माता-पिता ने बताया कि स्कूल से वापस नहीं लौटने पर वे दिनभर तलाश करते रहे। पु‎लिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मंडवारी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है, जहां से उसे अगवा किया गया था। आईपीसी की धारा 363, 376, 376 डी और पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। बच्ची की मेडिकल जांच कराई गई है और आरोपियों से पूछताछ चल रही है।
13 year old girl kidnapped from school taken to several states and  gangraped by the accused | स्कूल से 13 साल की बच्ची का अपहरण, कई राज्यों  में ले जाकर आरोपियों ने

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag