मुंबई । प्रमुख घरेलू शेयर बाजार एनएसई इंडिया के लिए सोमवार को दिन की शुरुआत ठीक नहीं रही है। कारोबार के शुरुआती घंटों में एनएसई इंडिया की वेबसाइट डाउन हो गई। एनएसई इंडिया की वेबसाइट डाउन होने से परेशान कई यूजर ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की।सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि जब भी बाजार में काफी उथल-पुथल होती है, एनएसई इंडिया काम करना बंद कर देता है। यूजर ने दावा किया कि एनएसई इंडिया की वेबसाइट शेयर बाजार के ओपन होने के बाद से ही दिक्कत पेश कर रही है।
वहीं एक अन्य यूजर ने भी इस तरह की आपत्ति व्यक्त की। यूजर ने लिखा कि इस तरह से बड़े प्लेयर्स को पोजिशन बनने का समय मिल जाता है।
बता दें कि शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। एशियाई बाजारों के कमजोर रुख का असर घरेलू बाजार पर पड़ा। बीएसई वाला 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 341.46 अंक गिरकर 71,142.29 पर आ गया। निफ्टी 65.30 अंक फिसलकर 21,391.35 पर रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में रहे। सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे।