- एआई की मदद से पीएम मोदी का भाषण हुआ तमिल में अनुवाद

एआई की मदद से पीएम मोदी का भाषण हुआ तमिल में अनुवाद


नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी तमिल संगमम् के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एआई) का उपयोग कर वास्तविक समय में तमिल दर्शकों के लिए अनुवादित किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जो लोग तमिलनाडु से हैं

 

Bhashini: पहली बार पीएम मोदी का भाषण AI ने किया ट्रांसलेट, जानें कैसे! -  NewsNorth

, मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे अपने इयरफोन (भाषण सुनने के लिए) का उपयोग करें। पीएम मोदी ने कहा कि कृत्रिम मेधा से उनके लिए लोगों तक पहुंचना आसान होगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरा पहला अनुभव है। भविष्य में मैं इसका इस्तेमाल करूंगा और आपको जवाब देना होगा। अब, जब मैं हिंदी में बोलूंगा, तब एआई इसका तमिल में अनुवाद करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है महादेव के एक घर से उनके दूसरे घर तक आना।

ये भी जानिए...................

Bhashini: पहली बार पीएम मोदी का भाषण AI ने किया ट्रांसलेट, जानें कैसे! -  NewsNorth

- श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हम चाहतें हैं कि आडवाणी और डॉ. जोशी नहीं आए

तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है, मदुरै मीनाक्षी के स्थान से काशी विशालाक्षी के स्थान तक आना।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, तमिलनाडु और काशी के लोगों के दिलों में जो प्यार और बंधन है, वह अलग और अनोखा है। मुझे यकीन है, काशी के लोग आप सभी की मेहमान नवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। काशी तमिल संगमम् इस माह के अंत तक चलेगा। इसकी शुरुआत 17 दिसंबर को की गई, जिसमें तमिलनाडु और पुदुचेरी के 1,400 गणमान्य व्यक्ति भाग लेने वाले हैं। 
Bhashini: पहली बार पीएम मोदी का भाषण AI ने किया ट्रांसलेट, जानें कैसे! -  NewsNorth

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag