- एलाइंस एयर के विमान की डुमना एयरपोर्ट पर आपात लैडिंग

एलाइंस एयर के विमान की डुमना एयरपोर्ट पर आपात लैडिंग


विमान की  विंड स्क्रीन में आ गया था क्रैक, यात्री दहशत में 


 भोपाल। प्रदेश के जबलपुर जिला स्थित डुमना एयरपोर्ट से दिल्ली जा रहे विमान के टेकआफ करने के कुछ देर बाद ही आपातकालीन लैडिंग कराना पडी। विमान की आपात लैडिंग के कारण अनजाने भय से यात्रा कर रहे लोगों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि विमान की विंड स्क्रीन में क्रैक आ गया था, इसी वजह से आपात लैडिंग कराना पडा। पायलट ने फौरन इसकी जानकारी एटीसी को दी। जिसके बाद विमान को कुछ ही देर में वापस डुमना एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया गया। विमान को एप्रान में खड़ा किया गया है। बुधवार को विमान की विंड स्क्रीन में सुधार कार्य किया जाएगा। इधर इस विमान से दिल्ली की यात्रा कर रहे लोगों को दूसरे विमान से दिल्ली रवाना किया गया।

जबलपुर में रनवे पर फिसली AI फ्लाइट; पायलट की सूझबूझ से टला हादसा, 50  पैसेंजर्स थे सवार - ai 9617 flight slipped on runway in jabalpur air india  aeroplane saved big accident at dumna airport viman hadsa mpns – News18  हिंदी

जबलपुर में रनवे पर फिसली AI फ्लाइट; पायलट की सूझबूझ से टला हादसा, 50  पैसेंजर्स थे सवार - ai 9617 flight slipped on runway in jabalpur air india  aeroplane saved big accident at dumna airport viman hadsa mpns – News18  हिंदी

- राज्यपाल का अभिभाषण आज, तोमर लेंगे शपथ

 एलाइंस एयर के विमान ने रोजाना की तरह मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे दिल्ली से उड़ान भरी। यह विमान सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचा। 45 यात्रियों के साथ विमान पुन: दिल्ली जाने के लिए रवाना हुआ और इसने 10 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरी। लगभग 20 मिनट बाद अचानक काकपिट के सामने की विंड स्क्रीन में क्रैक आ गया। इस बारे में एयरपोर्ट डायरेक्टर, कुसुम दास का कहना है कि एलाइंस एयर का विमान दिल्ली जा रहा था। विमान आसमान में उड़ने लगा उसी वक्त विंड स्क्रीन में दरार आ गई। सुरक्षा के लिहाज से विमान को वापस लैंड करवाया गया।
जबलपुर में रनवे पर फिसली AI फ्लाइट; पायलट की सूझबूझ से टला हादसा, 50  पैसेंजर्स थे सवार - ai 9617 flight slipped on runway in jabalpur air india  aeroplane saved big accident at dumna airport viman hadsa mpns – News18  हिंदी

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag