- अखिलेश ने भाजपाईयों को दी शराब को अपने कार्यालय से बेचने की सलाह

अखिलेश ने भाजपाईयों को दी शराब को अपने कार्यालय से बेचने की सलाह


लखनऊ । सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपाईयों को अपने कार्यालय से शराब बेचने की सलाह दी है। उन्होंने यह सलाह रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और क्रूज में शराब की बिक्री की अनुमति देने के बाद दी है। उन्होंने बुधवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि शराब और अपराध के बीच भाजपा का गहरा संबंध है। उन्होंने भाजपा को सुझाव दिया कि अगर वे इसे अच्छा समझते हैं तो इसे अपने कार्यालयों से बेचें।

Liquor In Government Will Sell Liquor Railway And Metro Stations In UP  Akhilesh Yadav Reacts | 'क्या शराब के दम पर 1 ट्रिलियन इकॉनमी बनेगा यूपी?'  योगी सरकार के इस फैसले पर

 

भाजपाई इस तरह सार्वजनिक स्थलों को अराजकता और अपराध का केंद्र न बनाएं। गौरतलब है ‎कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने मंगलवार को 2024-25 के लिए अपनी आबकारी नीति को मंजूरी दे दी, जिसमें हवाई अड्डे, मेट्रो स्टेशन और रेलवे स्टेशन से शराब की बिक्री के प्रावधान की अनुमति दी गई है। इसके बाद यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स पर अपनी एक पोस्ट में कहा कि उप्र भाजपा सरकार के पास एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए क्या यही एक रास्ता बचा है कि शराब रेलवे, मेट्रो स्टेशन व क्रूज पर बेची जाए। 

 

Liquor In Government Will Sell Liquor Railway And Metro Stations In UP  Akhilesh Yadav Reacts | 'क्या शराब के दम पर 1 ट्रिलियन इकॉनमी बनेगा यूपी?'  योगी सरकार के इस फैसले पर

ये भी जानिए...........

- अदालत परिसर में हथियार ले गए तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम : हाई कोर्ट

यादव ने कहा कि इसका मतलब ये हुआ कि लाखों-करोड़ों के निवेश के जो भी दावे किए गए थे, वो सब झूठे साबित हुए हैं, तभी तो सरकार ऐसे अनैतिक रास्तों को अपना रही है। आज शराब बिक कर रही है कल को दूसरे और भी मादक पदार्थ सार्वजनिक जगहों पर बेचे जाएंगे। यादव ने कहा कि अगर शराबखोरी इतनी ही अच्छी है तो अपने कार्यालयों से बेचें, सार्वजनिक स्थलों को अराजकता और अपराध का केंद्र न बनाएं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ऐसे फैसलों से घर-परिवार को बर्बाद न करे। महिलाएं और बच्चे जानते हैं कि शराब किस प्रकार घरेलू हिंसा से लेकर सार्वजनिक हिंसा का कारण बनती है और युवाओं के लिए घातक साबित होती है। इस फैसले के विरोध में उप्र की महिलाएं, परिवारवाले और युवा, भाजपा को सत्ता से हटाने का फैसला करेंगे। 
Liquor In Government Will Sell Liquor Railway And Metro Stations In UP  Akhilesh Yadav Reacts | 'क्या शराब के दम पर 1 ट्रिलियन इकॉनमी बनेगा यूपी?'  योगी सरकार के इस फैसले पर

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag