- वंदे भारत से करें माता वैष्णों के दर्शन, आईआरसीटीसी का शानदार पैकेज

वंदे भारत से करें माता वैष्णों के दर्शन, आईआरसीटीसी का शानदार पैकेज


नई दिल्ली । इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की ओर से टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए टूर पैकेज लांच होते हैं। इस बार तीर्थयात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ने वैष्णो देवी रेल टूर पैकेज लांच किया है। यह टूर नई दिल्ली से शुरु होगा। पैकेज में हर तरह की सुविधा है। यह यात्रा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कटरा तक की है। 

माता वैष्णो के दर्शन, वंदे भारत से करें सैर, जानें IRCTC टूर पैकेज का  किराया और डिटेल्स - irctc tour package indian railways vande bharat mata  vaishno devi darshan check price and

 

वैष्णो देवी की यात्रा को सुगम बनाने के लिए आईआरसीटीसी ने भारत की सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चुना है। पैकेज के लिए नई दिल्ली से बुधवार से रविवार तक ट्रेनें रवाना होती हैं। यात्री किसी भी दिन बुकिंग करा सकते हैं। टिकट बुकिंग के बाद वंदे भारत के चेयर कार क्लास में तीर्थयात्री को कन्फर्म टिकट दिया जाएगा।

 

माता वैष्णो के दर्शन, वंदे भारत से करें सैर, जानें IRCTC टूर पैकेज का  किराया और डिटेल्स - irctc tour package indian railways vande bharat mata  vaishno devi darshan check price and

वंदे भारत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजे रवाना होकर दोपहर 2 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा (एसवीडीके) रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। वहां होटल में आराम करने की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद माता वैष्णो देवी मंदिर का दर्शन कराया जाएगा, फिर वापस होटल में रात के रुकने की और डिनर व्यवस्था होगी। अगली सुबह आप शहर का भ्रमण कर सकते हैं। दोपहर दो बजे तक होटल में ठहरने का अंतिम समय रहेगा। इसके बाद शाम 3 बजे दिल्ली की वापसी के लिए रवाना होना है। सभी तीर्थयात्रियों को रात 11 बजे दिल्ली स्टेशन पहुचां दिया जाएगा। 

ये भी जानिए...........

माता वैष्णो के दर्शन, वंदे भारत से करें सैर, जानें IRCTC टूर पैकेज का  किराया और डिटेल्स - irctc tour package indian railways vande bharat mata  vaishno devi darshan check price and

- ग्रीस ने भारतीय कामगारों के लिए बिछाया कारपेट.......पाकिस्तानियों को कहा ना

वंदे भारत पूरी तरह से सीसी क्लास प्रदान करता है। इसमें यात्री सिर्फ बैठ सकते हैं, सोने कि सुविधा उपलब्ध नहीं होती है। इस पैकेज के लिए एक व्यक्ति का किराया 9145 रुपये रखा गया है। दो लोगों की टिकट बुकिंग पर प्रति व्यक्ति 7660 रुपये, तीन बुकिंग पर 7290 रुपये प्रति व्यक्ति किराया तय किया गया है।

माता वैष्णो के दर्शन, वंदे भारत से करें सैर, जानें IRCTC टूर पैकेज का  किराया और डिटेल्स - irctc tour package indian railways vande bharat mata  vaishno devi darshan check price and

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag