नई दिल्ली,। लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में आरोपी लालू यादव बुधवार को अपने परिवार सहित कोर्ट में पेश नहीं हुए हैं। उन्होंने पेशी में छूट मांगी है। दावा है कि लालू ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन लिखवा ली थी। बता दें कि लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे। इसके बाद सुनवाई 6 जनवरी तक टल गई है। वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कोर्ट से ऑस्ट्रेलिया जाने की इजाजत मांगी है। वकील ने कोर्ट में कहा है कि तेजस्वी को 6 जनवरी को आधिकारिक दौरे पर जाना है। कोर्ट मामले पर 22 दिसंबर को सुनवाई करेगा।
लैंड फॉर जॉब स्कैम का यह केस 14 साल पुराना है। उस वक्त लालू यादव रेल मंत्री थे। दावा है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन लिखवा ली थी। बता दें कि लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे। सीबीआई ने मामले में 18 मई को केस दर्ज किया था।