नई दिल्ली । उधारी के पैसे चुकाने से बचने के लिए दिल्ली के एक युवक ने हैरान कर देने वाला तरीका निकाला। उसने गर्लफ्रेंड को पैसे देकर पुलिस में फोन कर दिया और शिकायत दर्ज करवाई कि उसके साथ लूट की घटना हुई है। कुछ अनजान लोगों ने उसके पैसे लूट लिए हैं। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच में पुलिस ने इलाके के 150 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाल डाले, लेकिन कुछ नहीं मिला।
इसके बाद लगातार हो रही पूछताछ में पीड़ित व्यक्ति ने जो बताया उसे सुनकर पुलिस हैरान रह गई। पूरा मामला ही पलट गया। पीड़ित आरोपी बन गया। पुलिस ने उल्टा उसी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। घटना दिल्ली के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की है। बीते 7 नवंबर को हरि प्रसाद नाम के व्यक्ति ने सिविल लांइस थाने में पुलिस को फोन किया और अपने साथ हुई 2.8 लाख रुपये की लूट की शिकायत दर्ज करवाई। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
इस दौरान हरि प्रसाद ने बताया कि वो गुप्ता प्राइवेट लिमिटेड में कलेक्शन एजेंट का काम करता है। उसने दिल्ली में कई दुकानों से 2.8 लाख रुपये उधार लिए थे। इन पैसों के साथ वो अपनी स्कूटी से ऑफिस जा रहा था। सिविल लाइंस के बोंटा पार्क के करीब बाइक सवारों ने हरि प्रसाद की स्कूटी को ओवरटेक कर दिया। हरी प्रसाद ने पुलिस को बताया कि बाइक पर बैठे तीनों आरोपियों ने हेलमेट पहन रखा था।
वो हरी प्रसाद को धमकाने लगे। सबसे पीछे बैठे आरोपी ने नीचे उतरते ही हरि प्रसाद को पीछे से पकड़ लिया। दूसरा आरोपी बाइक से उतरकर उसकी पीठ पर पीछे से कुछ रखकर धमकी देते हुए पैसे मांगने लगा। इसके बाद बाइक से आए उन लोगों ने हरि प्रसाद से स्कूटी की चाबी छीनी और डिग्गी खोलकर पैसों से भरा बैग निकाल लिया। बैग छिनकर तीनों मौके से फरार हो गए। हरि प्रसाद ने बताया कि अंधेरा ज्यादा होने की वजह से वो बाइक का नंबर नहीं देख पाया और हेलमेट की वजह से उनका चेहरा भी नहीं देख पाया।