- टेस्ला फैक्ट्री में रोबोट ने किया इंजीनियर पर हमला

टेस्ला फैक्ट्री में रोबोट ने किया इंजीनियर पर हमला


वाशिंगटन । टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क किसी न किसी वजह से मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में एलन और उनकी कंपनी टेस्ला फिर चर्चा में आ गई है। बताया जा रहा है कि टेक्सास में स्थित टेस्ला की फैक्ट्री में कुछ तकनीकी गड़बड़ी होने के बाद रोबोट ने एक इंजीनियर पर हमला कर दिया। रोबोट के इस अटैक से उसके पंजे इंजीनियर की पीठ और बांह में घुस गए, इससे पूरे फर्श पर खून ही खून हो गया और इंजीनियर को काफी चोटें आईं।

टेस्ला फैक्ट्री में इंजीनियर पर रोबोट का हमला, पीठ और बांह पर किए घातक वार,  2 साल से छुपा रही थी कंपनी | Tesla robot attacks engineer at Texas factory,  2 year

 

इस रोबोट को एल्युमीनियम कार के हिस्से पकड़ने के लिए बनाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक जिस वक्त रोबोट ने ये हमला किया उस वक्त वहां दो दूसरे रोबोट के लिए सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग कर रहा था। इस मामले की जानकारी उस वक्त सामने आई थी जब ट्रैविस काउंटी और संघीय रेगुलेटरों को 2021 में रिपोर्ट दी गई थी। इस घटना की टेस्ला की ओर से कोई सूचना संबंधित नियामकों को नहीं दी गई थी। 

टेस्ला फैक्ट्री में इंजीनियर पर रोबोट का हमला, पीठ और बांह पर किए घातक वार,  2 साल से छुपा रही थी कंपनी | Tesla robot attacks engineer at Texas factory,  2 year

ये भी जानिए..................

- नड्डा से मुलाकात कर कैलाश विजयवर्गीय ने सौंपा इस्तीफा

टेस्ला में काम करने वाले कर्मचारियों ने कंपनी पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। बीते साल वर्कर्स डिफेंस प्रोजेक्ट ने टेक्सास के कर्मचारियों की तरफ से यूएस ऑक्यूपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन में भी कम्पलेंट की थी। इसमें कर्मचारियों को झूठे सेफ्टी सर्टिफिकेट देने की बात कही गई थी। रोबोट द्वारा इंसान पर हमले का मामला मीडिया में आने के बाद एलन मस्क ने एक ट्विट के जवाब में अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्स पर पोस्ट करते हुए मस्क ने कहा इंडस्ट्री में उपयोग में आने वाले कूका रोबोट आर्म (सभी फैक्ट्रीज में मिलने वाली) से दो साल पहले हुई इस घटना को मीडिया द्वारा उछाला जाना बेहद शर्मनाक है।

 

टेस्ला फैक्ट्री में इंजीनियर पर रोबोट का हमला, पीठ और बांह पर किए घातक वार,  2 साल से छुपा रही थी कंपनी | Tesla robot attacks engineer at Texas factory,  2 year

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag