- मेरे पाकिस्तान जाने से है शुभचिन्तकों को दिक्कत : अंजू

मेरे पाकिस्तान जाने से है शुभचिन्तकों को दिक्कत : अंजू


-पाकिस्तान जाने की योजना नहीं, अब नसरुल्ला आयेगा भारत 



नई दिल्ली।  फेसबुक प्रेमी के लिए भारत से पाकिस्तान जाने वाली अंजू अपने अनुभव साझा करने से सुर्खियों में बनी हैं। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अंजू ने अपने पाकिस्तान जाने और नसरुल्ला से मुलाकात का पूरा किस्सा बयां किया। अंजू ने कहा कि अरविंद के साथ शादी के बाद से ही रिश्ते सही नहीं थे। 15 साल उन्होंने बहुत कुछ सहा और एडजस्ट करने की कोशिश की। लेकिन अब उनके घर वालों और दोस्तों ने साथ छोड़ दिया है क्योंकि वह पाकिस्तान चली गई थीं।आज तक वह एक आज्ञाकारी बेटी की तरह रहीं। पहली बार उन्होंने दिल की आवाज सुनी और यह रिस्क लिया।
 

people of UP ballia kharagpura village are unhappy with Anju going to  Pakistan unhappy with discussion for wrong reason - अंजू के पाकिस्तान जाने  से दुखी हैं यूपी के इस गांव के

बच्चों को लेकर अंजू ने कहा कि उनकी पढ़ाई और भविष्य को देखते हुए वह बच्चों को साथ नहीं ले गई थीं। अंजू ने कहा कि मैं अपने बच्चों की मां और पिता दोनों हूं। मैं उनके भविष्य के लिए जो भी अच्छा होगा वह करूंगी। अंजू से जब एंकर ने पूछा कि क्या वह अंजू से बात कर रहे हैं या पाकिस्तान की फातिमा से? इस पर उन्होंने कहा, आप दोनों ही समझ लो। मुझे वहां जो प्यार से नाम मिला है वह फातिमा है। बाकी में भारत की बेटी और नागरिक हूं। इसलिए अंजू कहकर बुला सकते हैं।अंजू ने नसरुल्ला के परिवार को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि नसरुल्ला का परिवार काफी बड़ा है। उनके 4 भाई हैं, जिसमें वह सबसे छोटे हैं। नसरुल्ला का मेडिकल से जुड़ा काम है।  पाकिस्तान में रहने के दौरान वह पेशावर भी गईं। अंजू से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है? इस पर उन्होंने कहा हां, वहां जो भी माहौल था,

ये भी जानिए...........

people of UP ballia kharagpura village are unhappy with Anju going to  Pakistan unhappy with discussion for wrong reason - अंजू के पाकिस्तान जाने  से दुखी हैं यूपी के इस गांव के

- नए साल पर कुल्लू-मनाली में 90 फीसदी होटल बुक, 1 लाख टूरिस्ट आने की उम्मीद

उसमें हम शामिल हो गए। अंजू के मुताबिक पाकिस्तानी लोग भारत को बड़े भाई के तौर पर देखते हैं। अंजू ने कहा कि किसी को भी मेरे प्यार करने से दिक्कत नहीं थी। सभी को दिक्कत मेरे पाकिस्तान जाने से थी।  मैं अपने मां बाप और देश के लोगों से रिक्वेस्ट करती हूं कि मुझे समझने की कोशिश करें। मैं भारत की बेटी हूं, मैं गलत नहीं हूं, अंजू ने कहा कि उसका पाकिस्तान जाने का कोई प्लान नहीं है। अंजू ने कहा कि वह पाकिस्तान जाकर आ गई हैं। अब नसरुल्ला को यहां बुलाएंगी।

 

people of UP ballia kharagpura village are unhappy with Anju going to  Pakistan unhappy with discussion for wrong reason - अंजू के पाकिस्तान जाने  से दुखी हैं यूपी के इस गांव के

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag